IMD weather : दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का कहर, बारिश का भविष्यवाणी, IMD का अलर्ट जारी

HR Breaking News (weather in Delhi-NCR)। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में पिछले कई दिनों में दिन के समय तेज धूप (Hot weather) के कारण लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। दोपहर में तेज धूप निकलने के कारण लोग बाहर कम ही निकल रहे है। अगले कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के कारण मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। तेज धूप निकलने के कारण दिन के तापमान (Temperature Raise) में भी लगातार ईजाफा हो रहा है।
कल से होगी तापमान में गिरावट
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव (Weather Change) नजर आ सकता है। दिन में आसमान में बादल छाए रहने (cloudy weather) के कारण लोगों को कड़ी धूप से छुटकारा मिल सकता है। दिन में बादल छाए रहने और हवा चलने के कारण तापमान में गिरावट हो सकती है। अगले तीन दिन तक दिन के समय बादल छाए रह सकते है। 10,11, 12 और 13 मार्च को बादल छाए रहने की आशंका है।
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रहा दिन का तापमान
दिल्ली-एनसीआर (Temperature in delhi) में वाहन और लोगों की संख्या अधिक होने के कारण अन्य शहरों के मुकाबले तापमान ज्यादा ईजाफा हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से बारिश न होने के कारण तापमान (Hot weather in Delhi) में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। 30 डिग्री सेल्सियस से अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। वहीं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस को छू रहा है। नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव का भी अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। आने वाले वक्त में यह अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जाने का पूर्वानुमान है।
14 और 15 मार्च होगी बारिश
मौसम विभाग (Indian meteorological department) ने कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के चलते आगामी 14 और 15 मार्च को दिल्ली-एनसीआर में बारिश (Rain in delhi-NCR) का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अुनसार 14 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (Western Disturbance active) होने की वजह से बारिश होगी और इसके बाद 15 मार्च को फिर बादल रहेंगे। इस पूरे सप्ताह मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल सकते है। दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा और पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बारिश के बाद बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 14 और 15 मार्च को बारिश होने (Rain on holi) के बाद अगल दो दिन तक बादल छाए रहने के कारण लोगों को कुछ समय तक ठंड का (Cold Weather on Holi) सामना करना पड़ सकता है। उसके बाद लोगों को फिर से तेज धूप के कारण गर्मी का कहर झेलना पड़ सकता है।