IMD Weather : अगले 4 दिन इन राज्यों में आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, जानिये उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम
Today Mausam update : मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों के मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है। IMD ने कुछ राज्यों में लू चलने और भीषण गर्मी पड़ने का अलर्ट जारी किया है। वहीं, इन राज्यों में गरज चमक, बिजली कड़कने, आंधी-तूफान और भारी बारिश के साथ ओले गिरने की भविष्यवाणी की है। चलिए जानते हैं कहां होगी बारिश और कहां चलेगी हटीवेव-

HR Breaking News - (IMD Weather Update)। देशभर में तापमान में तेजी से बढ़ौतरी हो रही है और अप्रैल महीने के शुरूआत में ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। मौसम विभाग ने आने वाले मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक अगले 4 से 5 दिनों तक गुजरात, राजस्थान (rajasthan ka mausam), हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली (delhi weather update), पंजाब में लू चलने वाली है।
यानी कि इन राज्यों में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिलेगा। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। इसके लिए मौसम विभाग (weather update) ने सलाह भी दी है। वहीं, जहां कई राज्यों में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है कुछ राज्यों में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है। मौसम विभाग (IMD Latest Mausam Report) ने 6 से 10 अप्रैल के बीच पूर्वोत्तर भारत में गरज-चमक, बिजली कड़कने और तेज आंधी-तूफान के साथ हल्की व मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है।
24 घंटों में इन राज्यों में बदला मौसम
बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh Weather), असम, मेघालय, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और कर्नाटक (Karnataka Mausam) में आंधी तूफान के साथ तेज बरसात हुई है। असम, मेघालय, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम में ओले गिरे हैं। वहीं, गुजरात और राजस्थान (rajasthan mausam) के अलग अलग जिलों में लू चली है।
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट -
उत्तर भारत के राज्यों में भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम में 6 अप्रैल, केरल (Kerala Weather Update) माहे में 6 और 7 अप्रैल, कर्नाटक में 6 से 8 अप्रैल, पूर्वोत्तर भारत में 6 से 10 अप्रैल के बीच बादलों की गर्जन, बिजली कड़ने और आंधी तूफान के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
गंगीय पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय में 6 अप्रैल, बिहार (Biahr ka Mausam) में 9 अप्रैल को बारिश के साथ ओलावृष्टि का अनुमान है। वहीं, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे में छह और, असम, मेघालय में 9 और 10 अप्रैल को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव -
एक बार फिर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) एक्टिव हुआ है, जोकि 8 अप्रैल से दस्तक देने जा रहा है। इसकी वजह से जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 9 और 10 अप्रैल को गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका जताई गई है।
इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलेंगी। वहीं, जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir Weather), लद्दाख में 9 अप्रैल को ओलावृष्टि होने का अनुमान है। इसके अलावा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 6 से 7 अप्रैल के बीच बरसात गिरेगी। 6 अप्रैल को अति भारी बरसात की संभावना है।
उत्तर पश्चिम भारत में कैसा रहेगा मौसम -
उत्तर पश्चिम भारत के मौसम की बात करें तो अगले चार दिनों में महाराष्ट्र (Maharashtra Weather), दक्षिण भारत में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि देखने को मिलेगी। मध्य भारत में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। वहीं, पूर्वोत्तर भारत में दो दिन बाद यहां 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। गुजरात में अगले दो दिनों में तापमान 2 डिग्री बढ़ सकता है।
इन राज्यों में चलेगी लू, गर्मी बरपाएगी कहर -
मौसम विभाग (weather update) के ताजा अपडेट के अनुसार जहां कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने से मौसम कूल बना रहेगा। वहीं, देश के कुछ राज्यों में लू और गर्मी कहर बरपाने वाली है। IMD ने इन राज्यों में लू की चेतावनी जारी की है। गुजरात में 6 से 10 अप्रैल, सौराष्ट्र और कच्छ में 6 और 7 अप्रैल को लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान (Rajasthan today mausam) में 6 से 10 अप्रैल को लू चलेगी। हिमाचल प्रदेश में 6 और 7 अप्रैल, हरियाणा, चंडीगढ़ में 6 से 10 अप्रैल, पंजाब (punjab Mausam) में 7 से 10 अप्रैल, दिल्ली में 7 से 10 अप्रैल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 7 से 9 अप्रैल, मध्य प्रदेश में 8 से 10 अप्रैल के बीच लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, मौसम विभाग (IMD Mausam update) के मुताबिक आने वाले दिनों में लगातार तापमान में बढ़ौतरी देखने को मिलेगी।