home page

IMD Weather : यूपी में 48 घंटों के लिए बारिश और आंधी का अलर्ट, घर से निकलने से पहले जान लें मौसम का मजाज

IMD Weather : पिछले काफी दिनों से लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। वैसे भी मौसम विशेषज्ञों ने पूर्वानुमान लगाया था कि इस साल गर्मी से लोगों को बिल्कुल भी राहत नहीं होने वाली है। पिछले सालों के मुकाबले इस साल ज्यादा गर्मी पड़ेगी और इसी के साथ लू भी ज्यादा चलेंगी। पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों व देश के इन अन्य क्षेत्रों में भी बारिश हुई थी, जिसके बाद लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल गई थी।

 | 
IMD Weather : यूपी में 48 घंटों के लिए बारिश और आंधी का अलर्ट, घर से निकलने से पहले जान लें मौसम का मजाज

HR Breaking News (IMD Weather)  सामान्य मौसम रहने के दो दिन बाद ही फिर से गर्मी चरम पर पहुंच गई थी और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

 

अब एक बार फिर मौसम विभाग(IMD Weather) में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है। अगर मौसम विभाग की यह भविष्यवाणी सच होती है तो लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। 

 

चलिए जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में आगामी समय में मौसम कैसा रहने वाला है। उत्तर प्रदेश के ऐसे कौन से जिले हैं, जहां लोगों को आंधी और बारिश का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए उत्तर प्रदेश के कौन से क्षेत्र के लिए अलर्ट जारी किया है। यह सारी जानकारी लेने के लिए पढ़े हमारी पूरी खबर। 

48 घंटे का अलर्ट किया जारी


पिछले दिनों हुई बारिश के बाद उत्तर प्रदेश में मौसम (IMD Weather) एक बार फिर से बदलने लगा है। जहां पिछले हफ्ते हुई बारिश के बाद फिर से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था।

अब लोगों को कुछ राहत मिल सकती है। आगामी 48 घंटे में उत्तर प्रदेश के काफी सारे क्षेत्रों में बारिश और तेज आंधी आने की संभावना है।


 

कल शाम से ही बदल रहा मौसम


वैसे तो शुक्रवार शाम से ही प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में तेज आंधी चलने लगी थी और बादल गरजने शुरू हो गए थे। इसके बाद कुछ क्षेत्रों में थोड़ी बहुत बारिश भी देखने को मिली थी। ऐसे में बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग की नई नोटिफिकेशन (IMD Weather) सामने आई है।

भारतीय मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वर्तमान मौसम परिदृश्य को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में येलो तो कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट विभाग की ओर से जारी किया गया है। 

कैसा रहेगा आज का मौसम 


भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आज उत्तर प्रदेश के काफी सारे क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

आज उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पूरे दिन 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना (IMD Weather) है। इसके अलावा कुछ जिलों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी हवा चल सकती हैं। 

मौसम विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उत्तर प्रदेश के काफी सारे इलाकों में आज धूल भरी आंधी चलेगी। भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लिए अगले 48 घंटे का अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें तेज बारिश और धूल भरी आंधी की चेतावनी दी है। 

जानिए क्या आपके जिले के लिए भी है चेतावनी


आज 19 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के नोएडा,  गाजियाबाद, हापुड़, अलीगढ़, संभल, बदायूं, बुलंदशहर, रामपुर, पीलीभीत, बरेली, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच,  झांसी, प्रयागराज, वाराणसी, संत रविदास नगर, हमीरपुर, आजमगढ़, मऊ, कौशांबी, मिर्जापुर, गाजीपुर, सोनभद्र, जौनपुर, चंदौली, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर, जालौन, इटावा, औरैया , बांदा, ललितपुर, महोबा और चित्रकूट में दिन के समय ज्यादा तेज आंधी और हवा चलने का पूर्वानुमान लगाया गया है। इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में  धूल भरी आंधी के हल्की से मध्यम स्तर की बारिश भी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो इन जिलों के लोगों को कुछ समय के लिए गर्मी से राहत मिल सकेगी।

यहां रहेगा ऑरेंज अलर्ट


भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर पद्रेश के अधिकांश जिलों में येलो तो काफी सारे जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। इस दौरान मौसम विभाग (IMD Weather) की ओर से यूपी के मेरठ, शामली, बिजनौर, सहारनपुर, बागपत, ज्योतिबाफुले, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, बलिया और संत कबीर नगर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन क्षेत्रों में धूल भरी आंधी तो चलेगी ही और इसके साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश होने की भी चेतावनी जारी की है।