IMD Weather : आज और कल इन राज्यों में आंधी-तूफान और भारी बारिश का अलर्ट, 50 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

HR Breaking News - (IMD Rain Alert)। यूपी समेत उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। बीते कई दिनों से सुबह, शाम और रात के तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है। मार्च का महीना अभी खत्म नहीं हुआ है और भीषण गर्मी ने पसीने छुड़ाने शुरू कर दिए हैं। यहां तक की गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों ने घरों में पंखे और एसी चलाने लगे हैं।
इस बीच IMD आने वाले मौसम को लेकर ताजा अपडेट (IMD Weather Update) जारी करते हुए बताया है कि कई राज्यों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 26 और 27 मार्च, दो दिन तक कश्मीर में भारी बरसात और बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा, पंजाब (punjab weather today), लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भी बारिश होने का अनुमान जताया गया है।
आंधी-तूफान, बारिश और ओलावृष्टि का कहर -
पिछले 24 घंटे के मौसम (weather update) की बात करें तो तटीय इंटीरियर कर्नाटक में ओलावृष्टि हुई है। वहीं, उत्तरी इंटीरियर कर्नाटक और साउथ मध्य महाराष्ट्र में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग (IMD Weather Update) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक 26 और 27 मार्च को जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड (Uttarakhand Weather), पंजाब में आंधी-तूफान और बिजली चमकने के साथ भारी बरसात होने की संभावना है।
इसके साथ ही, 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं भी चलेंगी। मौसम विभाग (Today Mausam) ने हिमाचल प्रदेश में आज ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, 26 और 27 मार्च को पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan Weather) में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश में 28 और 29 मार्च को बारिश हो सकती है।
26 और 27 मार्च को कैसा रहेगा मौसम -
मौसम विभाग (aaj ka mausam) के मुताबिक 26 और 27 मार्च को मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, कर्नाटक, केरल (Kerala Weather Update), माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में तेज आंधी-तूफान के साथ हल्की व मध्यम बारिश का अलर्ट है।
30 मार्च तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज -
IMD के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत में अगले 24 घंटे में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। लेकिन 3 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है। इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत में अगले 3-4 दिनों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी।
मध्य भारत में अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वद्धि का अनुमान है। वहीं, 29 और 30 मार्च को इंटीरियर ओडिशा (Odisha Weather) में लू चलने वाली है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 26 और 27 मार्च को भयंकर गर्मी पड़ेगी। इसके अलावा, 29 और 30 मार्च को गुजरात (Gujarat Weather) और तटीय आंध्र प्रदेश, यनम में 28 से 30 मार्च के बीच भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। बता दें 1 अप्रैल के बाद तापमान में तेजी से बढ़ौतरी होगी।