IMD Weather : 29 अप्रैल तक इन इलाकों में आंधी के साथ बारिश की चेतावनी
IMD Weather :पिछले काफी दिनों से लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। इस समय देश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम विभाग की ओर से भयंकर गर्मी और लू का अलर्ट जारी किया हुआ है। मौसम विभाग की ओर से आगामी दिनों के लिए मौसम अपडेट जारी किया गया है।

HR Breaking News (IMD Weather) भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया था कि इस साल लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। हाल ही में देखने को भी मिल रहा है कि अप्रैल माह में ही काफी इलाको में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को पार कर गया है। ऐसे में मैसम विभाग (IMD Weather) की ओर से ताजा अपडेट सामने आया है।
इसमें कुछ क्षेत्रों में लोगों को बारिश की संभावना के चलते गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। अगर आप भी अपने इलाके के मौसम अपडेट के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो हमारी खबर पढ़े।
पूर्वात्तर में बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग की ओर से आगामी दिनों के मौसम का पूर्वानुमान लगाया गया है। मौसम विभाग (IMD Weather) ने इस दौरान दिल्ली, उत्तर पद्रेश के साथ-साथ देश के अनेक राज्यों में हीटवेव के लिए अलर्ट जारी किया है।
वहीं, इस दौरान पूर्वोत्तर के लगभग सभी राज्यों में मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के दौरान तेज हवा व आंधी के साथ बारिश होने की उम्मीद जताई है।
कई शहरों का तापमान 40 डिग्री पार
वर्तमान में देश के अनेक राज्य ऐसे हैं जहां भयंकर गर्मी (IMD Weather) के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बढ़ता मौसम लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। मौजूदा समय में दिल्ली के साथ-साथ उत्तर भारत के सभी राज्यों में लोगों को अप्रैल के महीने में ही मई-जून जैसी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
देश के अनेक शहर ऐसे हैं जहां का पारा 40 डिग्री सेल्सियस से कहीं ज्यादा है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 25-29 अप्रैल तक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र में भीषण गर्मी और जबरदस्त लू चलने की चेतावनी जारी की है।
राजधानी में तापमान 40 डिग्री के पार
दिल्ली व एनसीआर (IMD Weather) क्षेत्र में लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में दिल्ली के कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आंकड़े को पार कर गया है।
अगर हम बीते 24 घंटे की बात करें तो दिल्ली के रिज क्षेत्र में तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस है तो आयानगर में अधिकतम तापमान 40.6 सेल्सियस दर्ज किया गया है।
इसके अलावा पालम क्षेत्र में अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस, सफदरजंग में अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस व लोधी रोड पर अधिकमत तामपान 39.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
आज से 30 अप्रैल तक चलेंगी लू
भारतीय मौसम विभाग (IMD Weather) की ओर से जारी मौसम अपडेट के मुताबिक आज यानि 25 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच पश्चिमी मध्य प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में लू चलने की संभावना जताई गई है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने 25 से 30 अप्रैल के मध्य राजस्थान में, 25 से 27 अप्रैल के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश में, 25 व 26 अप्रैल को उत्तर प्रदेश, विदर्भ, बिहार, ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल व 25से 29 अप्रैल तक पंजाब, हरियाणा, मराठवाड़ा, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है।
इसके अलावा इस दौरान पूर्वोत्तर भारत, राजस्थान और गुजरात में अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रह सकता है।
7 दिन पूर्वोत्तर में होगी बारिश
पूर्वोत्तर भारत में आगामी 7 दिनों में गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी, बिजली चमकने व 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है। इस दौराय यहां हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी हो सकती है।
वहीं, 25 से 27 अप्रैल के बीच असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में काफी ज्यादा बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज और कल यानि 25 व 26 अप्रैल को नागालैंड, मिजोरम व त्रिपुरा में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, 26 अप्रैल को असम और मेघालय में भी काफी ज्यादा बारिश हो सकती है।
अगले 24 घंटे में यहां चलेगी तेज हवा
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी व कराईकल क्षेत्र में बिजली, गरज व 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अंदेशा है।
इसके अलावा 26 से 29 अप्रैल के मध्य पूर्वी भारत व पूर्वी उत्तर प्रदेश में बिजली व गरज के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं, 27 व 28 अप्रैल को झारखंड व 28 अप्रैल को ओडिशा में भी मौसम विभाग की ओर से ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है।
बिहार में आंधी आने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 26 से 28 अप्रैल के बीच बिहार में आंधी व 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। इसके अलावा 27 व 28 अप्रैल को पश्चिम बंगाल राज्य के गंगा के मैदानी क्षेत्रों, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश में और 27 अप्रैल को कर्नाटक में तेज आंधी चलने की संभावना बनी हुई है।