IMD Weather Update : आज और कल इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, आंधी, वज्रपात की चेतावनी जारी

HR Breaking News - (today mausam update)। देश के ज्यादातर राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी से अब राहत मिलने वाली है। दरअसल, मौसम विभाग ने आने वाले मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि अगले 2 दिनों के दौरान मध्य और आसपास के उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत में मध्यम से बिजली कड़कड़ाने और तेज गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के लेटेस्ट (Latest Mausam Update) अपडेट के अनुसार 4 अप्रैल और 5 अप्रैल दक्षिण प्रायद्वीपीय देश के कई राज्यों में र्तीव गरज के साथ बिजली गिरने और भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ राज्यों में 6 से 9 अप्रैल के बीच तापमान में बढ़ौतरी होगी और लू चलने की संभावना है।
IMD की मानें (weather update) तो मराठवाड़ा और उससे सटे मध्य महाराष्ट्र के निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना है और मराठवाड़ा पर बने चक्रवाती परिसंचरण के पार पूर्वी दिशा में एक ऊपरी हवा का गर्त दक्षिण आंतरिक कर्नाटक से दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश तक बना हुआ है।
एक साथ बने कई वेदर सिस्टम
उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश पर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। दक्षिण-पूर्व अरब सागर पर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है और निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में इस चक्रवाती परिसंचरण से दक्षिण केरल तक एक गर्त बना हुआ है।
इतने वेदर सिस्टम के असर और निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नम हवाओं के मिलने से 5 अप्रैल तक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में आंधी, बिजली कड़कने के साथ हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है।
इन राज्यों में झमाझम होगी बारिश -
मौसम विभाग (aaj ka mausam) के ताजा अपडेट के अनुसार 4 अप्रैल को को झारखंड और 5 अप्रैल को असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश-ओलावृष्टि की संभवना है. 6 अप्रैल तक केरल (Kerala Mausam update) और माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि 3 से 5 अप्रैल के दौरान तमिलनाडु, 4 अप्रैल को तटीय कर्नाटक में तेज बरसात हो सकती है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल -
मौसम विभाग (Today Mausam update) ने देश की राजधानी दिल्ली में आने वाले दिनों में तेजी से तापमान बढ़ने का अनुमान जताया है। आज ही यहां न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है। कल यानी शनिवार को भी यही स्थिति रहने की संभावना है, लेकिन 6 अप्रैल से दिल्ली (Delhi temperature) में भयंकर गर्मी पड़ना शुरू हो जाएगी और लू चलेगी, जो आने वाले कई दिनों तक जारी रहेगी। IMD के मुताबिक 4 अप्रैल और 5 अप्रैल दो दिन तक तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
इन राज्यों में लू और उमस भरी गर्मी का कहर -
मौसम विभाग (IMD weather update) के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 6 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ौतरी देखने को मिल सकती है। मध्य भारत में अगले 2 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। इसके बाद के 5 दिनों के दौरान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ौतरी होगी।
सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ इलाकों में 3 से 8 अप्रैल के दौरान , 6 से 9 अप्रैल के दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में, 6 से 8 अप्रैल के दौरान गुजरात क्षेत्र में और 7 से 9 अप्रैल के दौरान पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा (punjab-haryana ka mausam) में गर्म और उमस भरे मौसम की संभावना है। इसके अलावा 3 से 9 अप्रैल के दौरान गुजरात राज्य में और 5 से 9 अप्रैल के दौरान कोंकण और गोवा में तापमान बढ़ने से गर्मी पसीने छुड़ाएगी।