home page

IMD Weather Update : कल ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश, इन राज्यों में तूफान-वज्रपात का अलर्ट हुआ जारी

Aaj ka Mausam : देश के कई राज्यों के मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है। एक के बाद एक कई पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से रूक रूककर बारिश का सिलसिला जारी है। अब चक्रवाती तूफान लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाला है। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने कई क्षेत्रों में आंधी-तूफान, बिजली गिरने और बादलों की कड़कड़ाहट के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है। आईये जानते कहां कहां होगी बारिश - 

 | 
IMD Weather Update : कल ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश, इन राज्यों में तूफान-वज्रपात का अलर्ट हुआ जारी

HR Breaking News - (weather update)। होली के त्योहार पर देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक कहीं धूप कहीं बारिश तो कहीं आंधी-तूफान और बर्फबारी होने की आशंका है। मौसम विभाग ने 14 मार्च को उत्तर भारत के हरियाणा-पंजाब (Haryana-Punjab Weather), दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में गरज चमक के साथ हल्की व मध्यम बारिश की संभावना जताई है। 


इस दौरान कई इलाकों में ओलवृष्टि के साथ बिजली गिरने का भी अनुमान है। पहाड़ों में हिमालयी विक्षोभ (Himalayan disturbance) के एक्टिव होने से जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा। हिमाचल और कश्मीर घाटी, उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है, जिसके कारण तापमान में गिरावट आएगी। दिन में कोल्ड डे की स्थिति रहेगी। इसके अलावा, पूर्वोत्तर में भी मौसम बदला रहेगा। दक्षिण भारत के केरल और तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है। 

हरियाणा और पंजाब का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा और पंजाब (Haryana and Punjab weather) के मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है। अगले 24 घंटो में दोनों राज्यों में बारिश के साथ कहीं कहीं ओले गिरने की संभावना है। यदि ओलावृष्टि होती है तो किसानों को भारी नुकसान होगा। इस दौरान न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सिसय और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस डिग्री सेल्सियस रह सकता है। 

यूपी में कैसा रहेगा मौसम - 

IMD ने यूपी में 4 दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। फिलहाल गुरुवार को अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली समेत कई जिलों में बादल गरजने और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही तेज आंधी चल सकती है।

16 मार्च तक राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम - 

पश्चिमी विक्षोभ का आज राजस्थान (Rajasthan Weather) में असर देखने को मिलेगा। आज बीकानेर और जयपुर संभाग में हल्की व मध्यम बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग (IMD weathert) के अनुसार 14  से 15 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग तथा जैसलमेर, फलोदी, नागौर व आसपास के क्षेत्रों में बादलों की गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है। 


इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चलेंगी। इसी तरह 16 मार्च को भी जयपुर व भरतपुर संभाग के उत्तरी भागों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी। आगामी 48 घंटे में राज्य में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट हो सकती है। इसके अलावा, 14 मार्च को बाड़मेर व आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम होने से ‘हीटवेव’ से राहत मिल सकती है।

दिल्ली का मौसम - 


दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Ka Mausam) में एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने 14 से 15 मार्च तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में तेज हवाओं के साथ बिजली कड़कने का भी अलर्ट है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान (Delhi temperature) 18.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया और IMD ने आसमान में बादल छाए रहने के साथ रात में बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। 

तमिलनाडु में बारिश का अलर्ट - 

मौसम विभाग ने तमिलनाडु (Tamil Nadu Weather) में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। खासकर, दक्षिणी तमिलनाडु में भारी बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी  (IMD Weather Update) ने बताया कि बारिश का कारण बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र है, जो तमिलनाडु के तट के पास है और समुद्र से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। इसके चलते, कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली और थूथुकुडी जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। 

चक्रवाती तूफान मचाएगा तबाही? 

मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार कई क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ चक्रवाती तूफान का भी कहर देखने को मिलेगा। IMD ने तेनकासी जिले में तेज  बारिश की भविष्यवाणी की है। इसके साथ ही चक्रवाती तूफान के खतरे के कारण मछुआरों को समुद्र में न उतरने की सलाह दी है। इसके अलावा, तमिलनाडु और पुडुचेरी में बादल छाए रहेंगे। चेन्नई (Chennai Weather) और उसके आसपास के इलाकों में हल्के बादल छाने और बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। तमिलनाडु में  मंगलवार को भारी बारिश हुई थी। जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है। 

बिहार में कैसा रहेगा मौसम

बिहार (Bihar Weather) में आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, होली के दिन दिन गर्मी के साथ बादल छाए रहेंगे। तापमान (Bihar temperature) 22 डिग्री सेल्सियस से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है, जो सामान्य से ज्यादा है। 

केरल में कैसा रहेगा मौसम - 

केरल (kerala weather today) के कुछ हिस्सों में 13 और 14 मार्च को हल्की व मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, बारिश का दौर लंबे समय तक नहीं खिंचेगा। यानी होली के रंगों पर विशेष खलल नहीं डालेगा। इस दौरान तापमान 25 से 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा।

उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम

उत्तराखंड (Uttarakhand weather today) के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना है, जबकि निचले इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है जिसके कारण मौसम में काफी हद तक ठंडक का एहसास कराएगा। यादि होली पर बारिश के साथ भीषण ठंड का भी अहसास होगा। 

IMD ने जारी किया लू और सनबर्न का अलर्ट - 

दक्षिण भारत से लेकर पश्चिम तक अभी मार्च महीने की शुरूआत से ही मई और जून वाली गर्मी का एहसास होने लगा है। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल (kerala weather today), कर्नाटक और गुजरात में भी गर्मी ने अपना दम दिखाना शुरू कर दिया है। कुल मिलाकर सामान्य से ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया जा रहा है। उधर, केरल में भयंकर गर्मी के चलते लू और सनबर्न का अलर्ट जारी किया गया है। IMD ले अचानक बदले मौसम को देखते हुए लोगों को सर्तक रहने की सलाह दी है।