home page

kal ka mausam 26 June 2024 : देश के इन 18 राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने बताया कल कैसा रहेगा मौसम

Weather Forecast : देश भर में मौसम करवट लेता नजर आ रहा है। कई जगह बारिश का दौर शुरू हो चुका है तो कई जगह शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों के मौसम को लेकर बाद अपडेट जारी किया है। जिसके तहत देश के 18 राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई जा रही है। आइए खबर में जानते हैं कल कैसा रहेगा मौसम...
 | 
kal ka mausam 26 June 2024 : देश के इन 18 राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने बताया कल कैसा रहेगा मौसम

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो) । देश में कई जगहों पर मौसम बदलाव लेता हुआ दिखाई दे रहा है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR weather updates) समेत पूरे उत्तर भारत में सुहावना मौसम बना हुआ है।

पिछले कुछ दिनों से कई इलाकों में हुई बारिश (kal ka mausam) ने तापमान कम कर दिया और लू से राहत दिलाई। 
मौसम विभाग के अनुसार (IMD Latest Updates)कल यानी 26 जून को मॉनसून उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों में अपना असर दिखाएगा।

पूर्वी यूपी  (UP Weather latest updates)में मॉनसून पहले ही दस्तक दे चुका है कल ये पश्चिमी यूपी तक पहुंच सकता है। वहीं बिहार-झारखंड को मॉनसून ने पूरी तरह कवर कर लिया है। अगले पांच दिनों तक यहां भारी बारिश की संभावना है। जानिए कल आपके यहां कैसा मौसम रहेगा।


दिल्ली-एनसीआर में हो सकती बारिश (Delhi-NCR weather updates)


मौसम विभाग (IMD) ने राजधानी में कल हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना के साथ आसमान में बादल छाए रहने और 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। IMD के अनुसार कल (kal ka mausam) अधिकतम तापमान 38 तो न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रह सकता है। इस साल जून के महीने में राजधानी में पांच दिन बारिश हुई जबकि 2023 के जून महीने में 17 दिन बारिश हुई थी।


कल कहां-कहां बारिश का अलर्ट? (latest weather updates)


मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा और गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है। इसके अलावा सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। 


ओडिशा, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणपूर्व और पूर्वी राजस्थान, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु और विदर्भ में हल्की बारिश संभव है।


एनसीआर में तापमान गिरेगा, उमस बढ़ेगी


मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। धीरे-धीरे मॉनसून पास आ रहा है। प्री मॉनसून के तहत रिमझिम बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। सोमवार को भी जिले के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। आने वाले दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है जिससे तापमान गिरेगा लेकिन उसम की वजह से लोगों को परेशानी होगी। हवा में नमी बढ़ने की वजह से उमस बढ़ेगी। सोमवार को अधिकतम तामपान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 30 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, 26 जून से बारिश का सिलसिला शुरू होगा जो पूरे सप्ताह बने रहने की संभावना है।


राजस्थान में मॉनसून की दस्तक (Rajasthan weather updates)


दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मंगलवार को राजस्थान (Rajasthan weather updates) पहुंच गया। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।मौसम विभाग ने बताया कि मॉनसून उत्तरी अरब सागर, गुजरात, मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून की उत्तरी सीमा मुंद्रा, महेसाणा, उदयपुर, शिवपुरी, सिद्धि, चाईबासा, हल्दिया, पाकुड़, साहिबगंज और रक्सौल से होकर गुजर रही है। 


मौसम विभाग के अनुसार कल कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि 25 तथा 26 जून को पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने और हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।