home page

Kal Ka Mausam : 23, 24, 25 और 26 जुलाई को यूपी में कैसा रहेगा मौसम, IMD ने जारी किया पूर्वानुमान

UP Mausam update : यूपी के मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पिछले कई दिनों से चल रहा बारिश का दौर अब थम गाय है और चिलचिलाती धूप और गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। इसी बीच मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि यूपी में किस दिन से बारिश की शुरूआत होगी। चलिए जानते हैं - 
 | 
Kal Ka Mausam : 23, 24, 25 और 26 जुलाई को यूपी में कैसा रहेगा मौसम, IMD ने जारी किया पूर्वानुमान 

HR Breaking News - (UP Weather 23 July 2025)। देशभर के ज्यादातर राज्यों में इस समय मानसून मेहरबान है। सावन की शुरूआत से ही लगातार बौछारें गिर रही हैं, जिसकी वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है। लेकिन उत्तर प्रदेश (UP Mausam update) में गर्मी ने लोगों को सताना शुरू कर दिया है। प्रदेश में दिन की शुरूआत तेज धूप के साथ हो रही है और शाम होते-होते तेज गर्मी हो जाती है। प्रदेशवासियों को उमस भरी गर्मी के बीच बारिश का बेसब्री से इंतजार है। 


मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) ने जानकारी देते हुए बताया है कि लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, अयोध्या, बलिया, प्रयागराज समेत अधिकतर जिलों में उमस भरी गर्मी का प्रकोप अधिक है। फिलहाल, यह सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है। मौसम विभाग (kal ka Mausam) ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि 26 जुलाई से यूपी में भारी बारिश हो सकती है। आने वाले दिनों में झमाझम बारिश होने से तापमान में गिरावट आ सकती है और गर्मी से राहत मिल सकती है। 

23 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम - 

मौसम विभाग ने पश्चिमी और पूर्वी यूपी (UP Weather) में 23 जुलाई को कई जगहों पर गरज चमक के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना जताई है। बता दें कि इस दौरान प्रदेश में कहीं भी अति भारी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि तीन दिनों तक प्रदेश में मूसालाधार बारिश होने को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। 

24 और 25 जुलाई को यूपी में यहां होगी बारिश - 

मौसम विभाग के मुताबिक 24 जुलाई को पश्चिमी यूपी (UP Rain Alert) में कई जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर भी झमाझम बारिश होने का अनुमान है। 25 जुलाई को भी पूर्वी यूपी (UP Weather) में कहीं-कहीं पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इस अवधि में दोनों हिस्सों में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने से मौसम सुहावना हो सकता है। 

 22 जुलाई को प्रदेश में कितनी हुई बारिश ? 


मंगलवार यानी 22 जुलाई को प्रदेश के झांसी में 20 Mm तक बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा प्रदेश में कहीं भी बारिश नहीं हुई है। जिसकी वजह से प्रदेश में तापमान भी लगातार बढ़ौतरी हो रही है। बलिया में सबसे ज्यादा तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 

कानपुर ग्रामीण में 37.2 डिग्री सेल्सियस , गोरखपुर (gorakhpur Mausam) में 37.2 डिग्री सेल्सियस , वाराणसी बीएचयू में 37 डिग्री सेल्सियस , प्रयागराज में 37.6 डिग्री सेल्सियस , अयोध्या में 37 डिग्री सेल्सियस , आगरा ताज में 36.7 डिग्री सेल्सियस , हमीरपुर में 36.2डिग्री सेल्सियस  अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। वहीं बस्ती में 29 डिग्री सेल्सियस  न्यूनतम तापमान (UP Tempreature) दर्ज किया गया है। गाजीपुर में 28.5 डिग्री सेल्सियस , लखनऊ में 28.1 डिग्री सेल्सियस , प्रयागराज में 28 डिग्री सेल्सियस , सुल्तानपुर में 26.6 डिग्री सेल्सियस , बरेली में 27 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।