MP Weather : एमपी में 3 मौसम प्रणालियां सक्रिय, इन जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, जानिये अब तक कहां कितनी बारिश
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसूनी बारिश शरू है। पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है। लेकिन कहीं भी तेज बारिश नहीं हुई है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 17 सितंबर से प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
HR Breaking News (नई दिल्ली)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी है, लेकिन पिछले तीन दिनों से कहीं भी तेज बारिश नहीं हुई थी। ये कमी गुरुवार को पूरी हो गई। खंडवा जिले में धुआंधार बारिश हुई। इसके अलावा कई जिलों में तेज बारिश हुई।
आज से एक बार फिर जबरदस्त बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। 17 सितंबर के बीच प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है।
24 तक बरसेगा पानी
मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि बारिश का ये दौर 24 सितंबर तक जारी रह सकता है। अबकी बार बना मौसम का तंत्र पूरे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सक्रिय रहने की संभावना है। प्रदेश में भले ही तेज बारिश हो रही है, लेकिन अभी तक प्रदेश में बारिश का औसत आंकड़ा पूरा नहीं हो पाया है। गुरुवार की स्थिति में मध्य प्रदेश में सामान्य से 12% बारिश कम हुई है।
इसलिए हुई बारिश
मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र नायक ने नवभारत टाइम्स डॉट कॉम को बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इस कारण मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नमी आ रही है। गुरुवार को भी कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश होती रही। राजधानी भोपाल में भी बारिश हुई। इस बार नर्मदापुरम में बने तवा बांध के गेट को दूसरी बार खोलना पड़ा है। इस बांध के जलस्तर का अधिकतम स्तर 1166 फीट है, जो कि पूरा हो चुका है।
यह मौसम तंत्र करवा रहा बारिश
वर्तमान समय में उत्तरी उड़ीसा और उसके आस-पास स्थित एक निम्न दबाव का क्षेत्र दो दिनों के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आ सकता है। वहीं, एक मानसूनी ट्रफ रेखा उत्तरी उड़ीसा और उसके आसपास स्थित है। यही मौसम तंत्र मध्य प्रदेश बारिश करवा सकता है। आने वाले दो दिनों में यह मौसम प्रणाली पूरे प्रदेश में सक्रिय हो जाएगी और बारिश का सिलसिला फिर तेज हो सकता है। बंगाल की खाड़ी में भी एक मौसम तंत्र बन रहा है।
कहां कितनी बारिश
बुधवार सुबह 8:30 बजे से शाम के 5:30 तक खंडवा में 45 मिली मीटर, खरगोन में 25, मलाजखंड में 23, जबलपुर में 15.8, नौगांव में 14, नरसिंहपुर में 13, भोपाल शहर में 10.8, खजुराहो में 10.4, सागर में 7, रायसेन में 6, भोपाल 3, ग्वालियर 2.5, गुना 2, उज्जैन 2, शिवपुरी 2, मंडला 1, धार 1, नर्मदापुरम 0.6, बैतूल और इंदौर में 0.2 मिली बारिश हुई।
अत्याधिक भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग (weather department) ने कई जिलों में अत्याधिक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, और बुरहानपुर जिले शामिल हैं। इसके अलावा सतना, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, हरदा, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, देवास, आगर मालवा, मंदसौर, गुना, शिवपुरी तथा श्योपुर जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।