Mandi Bhav : गेहूं और सरसों के भाव में तगड़ा उछाल, चने के रेट में भी 500 रुपये की बढ़ौतरी
Wheat Sarso Price : गेहूं के साथ ही अब सरसों बेचने वाले किसानों की भी मौज हो गई है। एक साथ गेहूं व सरसों के रेट (sarso ka bhav) उछलने से किसानों को तगड़ा मुनाफा कमाने का मौका मिल रहा है। दूसरी ओर चने के भाव (chana price) में भी 500 रुपये तक की बढ़ौतरी प्रति क्विंटल के हिसाब से हुई है। हालांकि, कुछ दिन पहले तक इनके रेट में नरमी देखी जा रही है। इस समय मंडियों (mandi rate today) में इनके रेट हाई चल रहे हैं। आइये जानते हैं तगड़े उछाल के बाद कितना हो गया है गेहूं, सरसों और चने का भाव।
HR Breaking News - (mandi bhav today)। जुलाई माह के दूसरे सप्ताह की शुरुआत होते ही मंडियों में भी हलचल बढ़ गई है। आज कई फसलों के भाव में तगड़ा फेरबदल देखने को मिला है। खासकर गेहूं (gehu ka bhav) व सरसों के भाव में जबरदस्त उछाल आया है।
उधर चने के भाव 500 रुपये उछलने से व्यापारिक गतिविधियां और तेज हो गई हैं। किसान अब गेहूं सरसों (wheat sarso ka rate) की खरीद फरोख्त को लेकर पहले से अधिक सक्रिय हो गए हैं। निजी व्यापारी भी किसानों से गेहूं (wheat rate today), सरसों व चने की सीधी खरीद के लिए संपर्क करने लगे हैं। खबर में जानिये अब कहां तक पहुंच गए हैं गेहूं, सरसों सहित अन्य जिंसों के दाम।
एमएसपी से इतना ऊपर है गेहूं का भाव -
अलग अलग राज्यों की मंडियों की बात करें तो गेहूं के दाम (wheat rate 8 july) इस समय अधिकतर मंडियों में एमएसपी से ऊपर ही चल रहे हैं। मील हल्के गेहूं का रेट (gehu ke daam) 2331 रुपये से लेकर 2452 रुपये प्रति क्विंटल और मील क्वालिटी गेहूं का भाव 2451 रुपये से लेकर 2487 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है।
गेहूं एवरेज का प्राइस इस समय 2482 से लेकर 2502 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है और गेहूं (wheat rate update) एक्सट्रा का भाव 2502 से लेकर 2558 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। हरा मूंग एवरेज 6002 से लेकर 6805 रुपये क्विंटल व सोयाबीन सामान्य का रेट (soyabean price today) 3501 से लेकर 4156 रुपये प्रति क्विंटल है।
सरसों व देशी चना बिक रहे इस भाव-
सरसों की सामान्य क्वालिटी की बात करें तो यह इस समय 5504 रुपये से लेकर 6205 रुपये (musturd price today) प्रति क्विंटल हो गई है। हालांकि सरकार ने इस बार 5950 रुपये एमएसपी सरसों (sarso MSP) के लिए निर्धारित किया हुआ है। दूसरी ओर इस समय देशी चने का भाव 4505 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 5302 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। चना पेप्सी 5322 रुपये और मोटा चना का भाव 5203 रुपये प्रति क्विंटल के करीब बना हुआ है। चने के भाव (chana price) में पहले की अपेक्षा 500 रुपये तक की बढ़ौतरी प्रति क्विंटल के हिसाब से हुई है।
खाद्य तेलों के रेट-
खाद्य तेलों प्रति टिन के हिसाब से 20-22 रुपये की तेजी प्रति टिन देखी जा रही है। सोया रिफाइंड फॉर्च्यून का भाव (edible oils prices) इस समय 2177 रुपये प्रति 15 किलोग्राम वाला टिन के हिसाब से चल रहे हैं। चंबल ब्रांड के रेट 2142 रुपये, सदाबहार 2031, लोकल रिफाइंड (local refind price) 1912, दीप ज्योति 2051, सरसों स्वास्तिक 2603 और अलसी का रेट 2302 रुपए प्रति टिन के हिसाब से चल रहा है। मूंगफली के तेल (peanut oil price) के रेट में ट्रक 2781, कोटा स्वास्तिक 2372, सोना सिक्का 2632 और कटारिया गोल्ड 2374 रुपए प्रति टिन के रेट पर बिक रहे हैं।
वनस्पति घी के भाव -
वनस्पति घी के भाव (vegetable ghee price) की बात करें तो स्कूटर 1817 रुपये, अशोका 1816 रुपए प्रतिटिन के हिसाब से बिक रहा है। चीनी का भाव 4172 रुपये से लेकर 4222 रुपये प्रति क्विंटल बना हुआ है।
देसी घी के रेट-
देसी घी में मिल्क फूड का रेट 8881 रुपये (desi ghee ka bhav) प्रति टिन, कोटा फ्रेश 8702, पारस 8954, नोवा 8903, अमूल 9400, सरस 9405, मधुसूदन 9282 रुपए प्रति टिन के हिसाब से बिक रहा है।
चावल और दाल के ये हैं दाम -
दाल चावल के भावों (peddy price today) में भी उतार चढ़ाव नजर आया है। बासमती चावल (basmati chawal ka rate) इस समय 7000 से लेकर 8500 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं, वहीं मूंग दाल 8001 से लेकर 8509 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। मूंग मोगर 9004-9508, उड़द दाल (daal ka bhav) 8001-9008, तुअर दाल 8001-10807 क्विंटल, चना दाल 6500-6809, उड़द मोगर 9001-10509, मसूर दाल 7001 से लेकर 7508 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है।
