UP Weather 8 july 2025 : यूपी के इन 46 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
UP Mausam Update : उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में पिछले कई दिनों से आंधी और पानी वाला मौसम बना हुआ है। परंतु इसके बावजूद यहां पर उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 46 से ज्यादा जिलों में तेज मेघगर्जन और बिजली गिरने के साथ मूसलाधार बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। आईये जानते हैं। किस किस तारीख को कहां बारिश होगी।

HR Breaking News - (UP Mausam 9 July 2025)। देश के लगभग सभी राज्यों में मौसम कूल कूल बना हुआ है। क्योंकि इस बार भारत में मानसून ने समय से पहले एंट्री की है। इस वजह से काफी दिनों से ही बारिश का सिलसिला चल रहा है। इसी बीच अब यूपी के मौसम का मिजाज बदलने वाला है। IMD के मुताबिक, अगले 2 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग (UP Mausam 8,9 July 2025) ने प्रदेश के सहारनपुर, गंगोह, देवबंद, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, बिजनौर, चांदपुर, बड़ौत, मोदीनगर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, गुलावठी, स्याना, सिकंदराबाद और बुलंदशहर जिले में झौंकेदार हवाओं के साथ हल्की व मध्यम बारिश होने के आसार जताए हैं। इससे तापमान में गिरावट आएगा और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
प्रदेश के इन इलाकों में लोगों को बारिश का इंतजार -
मानसून ने उत्तर प्रदेश (Up Monsoon update) में सही समय पर दस्तक तो दे थी। लेकिन कई इलाकों में वैसी बारिश नहीं हुई है जैसे होनी चाहिए थी। यहां पर लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं और अच्छी बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग ने कई बार इन जिलों में जोरदार बारिश होने का अलर्ट जारी किया था। लेकिन वह कारगर साबित नहीं हुआ।
यूपी में दो दिन होगी भारी बारिश -
अब हाल ही में मौसम विभाग (Kal Ka Mausam) ने 8 और 9 जुलाई को यूपी के कई हिस्सों में गरज-चमक, तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है। लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि आज और कल प्रदेश में मौसम खराब रहेगा।
8 जुलाई को यहां वज्रपात और बारिश का कहर -
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान (IMD Rain Alert) के मुताबिक, 8 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर तेज मेघगर्जन और वज्रपात के साथ झमाझम बरसात हो सकती है। वहीं पूर्वी यूपी में भी कुछ स्थानों पर बिजली गिरने और हल्की व मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
यूपी के इन जिलों में होगी भारी बारिश -
IMD के लेटेस्ट अपडेट (Aaj ka Mausam) के मुताबिक, प्रदेश के बहराइच, आगरा, लखीमपुर खीरी, इटावा, फिरोजाबाद, जालौन, शाहजहांपुर, झांसी, महोबा, ललितपुर व आसपास के क्षेत्रों में गरज चमक के साथ मूसलाधार बरसात हो सकती है।
इन जिलों में वज्रपात का अलर्ट -
एक ओर जहां प्रदेश के इलाकों में आने वाले दिनों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश की भविष्यवाणी की गई है। वहीं, मौसम विभाग (Mausam Update) ने यूपी के कई जिलों में वज्रपात का अलर्ट भी जाीर किया है। प्रदेश के प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, बहराइच, सीतापुर, लखनऊ, कानपुर, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, फिरोजाबाद, आगरा सहित लगभग 50 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
9 जुलाई को प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम -
9 जुलाई के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी (UP Weather july 2025) के अधिकांश इलाकों में हल़्की व मध्यम बारिश होने के आसार जताया हैं तो पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में बहुत तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अमरोहा, संभल, मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मैनपुरी, औरैया आदि जिलों में बिजली गिरने और जोरदार वर्षा होने की संभावना जाहिर की गई है।