Bihar Mausam : बिहार में अगले 24 घंटों तक सक्रिय रहेगा मॉनसून, जानिये कहां-कहां होगी बारिश
Bihar Weather Report : बिहार में बारिश का सिलसिला अभी तक जारी है। पिछले कई दिनों से कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। हाल ही में मौसम विभाग ने मौमस का अपडेट जारी करते हुए बताया है कि बिहार में अगले 24 घंटे तक मॉनसून सक्रिय रहने वाला है। जानिये मौसम का हाल-
HR Breaking News (ब्यूरो)। बिहार में मौसम का मिजाज इन दिनों बदला हुआ है. मानसून फिर एकबार सक्रिय हुआ है और इसकी वजह से बिहार में बारिश हो रही है. पटना व भागलपुर समेत अधिकतर जिलों में इन दिनों बारिश हो रही है. भागलपुर में बारिश (Bhagalpur Rain News) ने इस बार सीजन का रिकॉर्ड तोड़ा है. बुधवार को सुबह से लेकर देर रात तक बारिश लगातार होती रही. जिससे लोगों को जलजमाव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
बिहार में मानसून अगले 24 घंटे तक सक्रिय रहने के आसार हैं. इस दौरान उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व बिहार में कई जगहों पर अच्छी बारिश होगी. वहीं शेष इलाकों में बारिश बेहद कम होगी, ऐसी संभावना है. मौसम विभाग की ओर से ये बताया गया है कि मानूसन कब कमजोर हो जाएगा और बारिश का दौर कब खत्म होगा. भागलपुर व आसपास के जिलों में बारिश को लेकर क्या है मौसम विभाग की ओर से जानकारी, जानिए...
मौसम विभाग ने दी बड़ी जानकारी..
मौसम विभाग (IMD Report) के मुताबिक मानसून इन दिनों सक्रिय है और अगले 24 घंटे इसके सक्रिय रहने के आसार हैं. आइएमडी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार के मुताबिक बिहार से मानसून जल्द ही विदा भी हो जाएगा. 8 अक्टूबर से मानसून की विदाई की संभावना है. उधर, बुधवार को बारिश का सिलसिला सुबह 10 बजे से शुरू होकर देर शाम तक जारी रहा. दिन भर आसमान में बादल छाये रहे. बारिश के कारण जिले का अधिकतम तापमान दो अंक गिरकर 28 डिग्री रहा. न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री रहा. वहीं पूर्व दिशा से 13.5 किमी/घंटा की गति से चलती रही.वहीं बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है कि जिले में बारिश का दौर कबतक रहेगा.
भागलपुर में कब साफ होगा मौसम..
बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के अनुसार 5 से 6 अक्टूबर के बीच भागलपुर जिले के आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. 5 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. 6 अक्टूबर से मौसम साफ रहेगा. इस दौरान पूर्वा हवा चलने की संभावना है, हवा की औसत गति 8 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. तापमान सामान्य रहेगा।
वहीं किसानों को भी सलाह दी गयी है कि वो अभी फसलों में सिंचाई रोक सकते हैं. बता दें कि भागलपुर में बुधवार को 121.3 मिमी बारिश बुधवार की देर रात 10 बजे रिकॉर्ड किया गया. सीजन में पहली बार सुबह से रात तक लगातार बारिश हुई. बीते 24 घंटे में जिले का पारा 4.2 डिग्री गिरा. मौसम विभाग ने बताया कि 10 से 12 अक्टूबर तक भागलपुर समेत पूर्व बिहार से मानसून की विदाई हो सकती है.
सीमांचल में बारिश को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग की माने तो कटिहार में गुरुवार को भी पूरे दिन रिमझिम बारिश होने की पूरी संभावना है. तापमान में भी एक से दो डिग्री नीचे हो सकती है. बुधवार को सुबह से हो रही रुक-रुक कर बारिश के बाद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं पूर्णिया जिले में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के सहायक वैज्ञानिक राकेश कुमार ने बताया कि अगले 24 घंटे पूर्णिया सहित पूरे सीमांचल में हल्की से मध्यम स्तर तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. अभी पुरवा हवा चल रही है।
इसकी रफ्तार 10 से 12 किलोमीटर है. मौसम विभाग की माने तो बुधवार सुबह साढ़े 8 बजे से पहले 15.8 एमएम बारिश हुई थी. फिर सुबह साढ़े 8 बजे से शाम के साढ़े 5 बजे तक रूक-रूक कर हुई 8 एमएम बारिश दर्ज की गयी. गुरुवार को भी पूर्णिया सहित सीमांचल के सभी जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की माने तो 10 अक्टूबर से मानसून की गतिविधियों में कमी आने वाली है. ऐसे में तापमान में 28 से 35 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.
बांका में बारिश का क्या है अपडेट..
बांका में लगातार बारिश से खेत-बहियार सब पानी-पानी हो गया है. आलम यह है कि खेत-बहियार का पानी पास के गांव में भी दखल देने लगा है. बहरहाल, इस बारिश ने खरीफ के साथ-साथ आगामी रबी फसल के लिए भी रास्ता आसान कर दिया है. दूसरी ओर जिले में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ कर रख दी है. पूरा शहर पानी-पानी हो गया है. शहर के गली व मोहल्ला सभी जगह पानी जमा है. बुधवार की सुबह शुरू हुई बारिश देर शाम और उसके बाद रात तक जारी रही. दिन भर कभी तेज तो कभी झमाझम बारिश होती रही. शहर में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है.