Monsoon Updates : दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में इस दिन दस्तक देगा मानसून, IMD ने बताया कब से शुरू होगी बारिश
Monsoon 2025 : दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में पिछले काफी समय से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर पिछले काफी समय से गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी। वहीं अब दिल्ली, हरियाणा और पंजाब (Haryana Punjab Weather) में मानसून इस दिन दस्तक देने वाला है। आइए विस्तार से जानते हैं मौसम विभाग द्वारा जारी की गई इस जानकारी के बारे में।

HR Breaking News (IMD Rain Alert)। देश भर में पिछले काफी समय से गर्मी का प्रकोप छाया हुआ है। गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। मौसम भागने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि आने वाले समय में देश भर के अंदर मानसून (Monsoon Updates) दस्तक देगा मानसूनी बारिश होने की वजह से तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी। खबर में जानिए आपके शहर में मौसम कैसा रहने वाला है।
20 से 25 जून तक होगी झमाझम बरसात-
फिलहाल देश भर में मानसून सक्रिय हो चुका है। पिछले दो दिनों से मध्य पश्चिमी और पूर्वी भारत के बड़े हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग (weather Update) के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून अगले 2 से 3 दिनों में दिल्ली हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में दस्तक देने वाला है।
20 से 25 जून के बीच उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने हरियाणा पंजाब (Haryana Punjab Mausam), चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में अच्छी बारिश होने की उम्मीद जताई है। इसकी वजह से गर्मी में भी राहत मिलने वाली है।
तिथि से पहले ही होगी मानसून की शुरुआत-
मौसम विभाग (IMD Weather) द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक मानसून सामान्य तिथि 30 जून से पहले 22 जून तक की दिल्ली में दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले सप्ताह में देश के शेष भागों में भी सामान्य तिथि से पहले ही मानसून (Monsoon Updates) की बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
जून की शुरुआत से ही बारिश में कमी आने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसकी वजह से 8, 9 जून से उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत के बड़े हिस्सों में लू चलने की संभावना जताई जा रही है।
मुबंई समेत बाकी राज्यों में इस दिन पहुंच जाता है मानसून-
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) के मुताबिक पश्चिम बंगाल और गुजरात में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से मानसून 16 जून से 18 जून तक तेजी से आगे बढ़ रहा है। मानसून आमतौर पर 1 जून तक केरल में पहुंच जाता है। इसके अलावा 11 जून तक मुंबई में पहुंचता है और 8 जुलाई तक देश में इस मौसम में प्रणाली की वजह से बारिश होनी शुरू हो जाती है।
राजस्थान में ऐसा रहेगा मौसम का हाल-
आज के मौसम के बाद में बात करें तो आज राजस्थान (Rajasthan mausam) में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है। हालांकि सीमावर्ती इलाकों में गर्मी का दौर जारी रहने वाला है। राजधानी जयपुर सहित कई जगहों पर बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा बादल छाए रहने की भी उम्मीद है।
बारिश होने की जताई संभावना-
दक्षिण पश्चिम मानसून (Monsoon Updates 2025) में इस बार भारत में समय से एक हफ्ते पहले ही दस्तक दे दी है। मानसून के प्रभाव की वजह से 20 जून को उदयपुर कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी या अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है, जबकि जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग में भी कहीं-कहीं बड़ी बारिश होने की संभावना है।