home page

Monsoon Update : दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में अलगे 7 दिनों तक होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Weather Update : देशभर में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि आने वाले 7 दिनों में दिल्ली यूपी समेत इन राज्यों में मूसलाधार बारिश (IMD Rain Alert) होने की संभावना लगाई जा रही है। बारिश होने की वजह से तानमान में भी गिरावट देखी जाने वाली है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।

 | 
Monsoon Update : दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में अलगे 7 दिनों तक होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग का पूर्वानुमान

HR Breaking News - (Today Weather Forecast)। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून अगले दो दिनों में देश के बचे हुए हिस्से को भी कवर कर लेगा। फिलहाल बीकानेर और राज्यथान के उत्तरी पश्चिमी इलाके में मानसून की बारिश नहीं शुरू हुई है। इसकी वजह से यहां पर गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर रही हैं। हालांकि अब आने वाले दिनों में बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। खबर में जानिये आज के मौसम के बारे में पूरी जानकारी।


दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम-


मौसम विभाग ने मुताबिक आने वाले सात दिन के लिए दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Mausam Update) सहित उत्तर पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर के इलाकों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है। देश के अधिकतर इलाकों में मानसून दस्तक दे चुका है, हालांकि राजस्थान के उत्तर पश्चिमी इलाके में मानसून ने अभी दस्तक नहीं दी है।


उत्तराखंड में इस दिन तक पहुंचेगा मानसून-


मौसम विभाग (weather Update) मुताबिक आने वाले दो दिनों में मानसून देश के बचे हुए हिस्से को कवर करने वाला है। देश के कई राज्यों में पहले से ही मूसलाधार बारिश होने की भी संभावना लगाई जा रही है। हिमाचल प्रदेश में भी मानसून ने दस्तक दे दी है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में 30 जून को अत्यंत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। 


29 जून को ऐसा रहेगा मौसम का हाल-


29 जून को हरियाणा, पंजाब (Haryana -punjab Mausam Update), दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, गुजरात, महाराष्ट्र के अधिकतर इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश (MP Mausam), छत्तीसगढ़, राजस्थान और पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके अलावा महाराष्ट्र में नागपुर और पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग के आसपास के इलाकों में मौसम सामान्य रहने के आसार हैं।


उत्तराखंड में जारी रेड अलर्ट-


इसके अलावा उत्तराखंड में 30 जून और एक जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड और यूपी के कुछ इलाकों में अत्यंत भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने लोगों को तैयार रहने के लिए कह दिया है।

इसके बाद 2 और 3 जुलाई को मध्य प्रदेश, ओडिशा सहित मध्य भारत में भारी बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है। हालांकि, इसके बाद अधिकतर हिस्सों में मौसम सामान्य रह सकता है। मानसून के आगमन की वजह से पूरे देश में सामान्य बारिश लगातार होती रहने वाली है। हालांकि 4-5 जुलाई को असामान्य बारिश की उम्मीद नहीं है।


हिमाचल के इन जिलों में बाढ़ का खतरा-


स्थानीय मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) ने रविवार और सोमवार को राज्य के 12 जिलों में से 4-6 जिलों के लिए भारी वर्षा का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी कर दिया है। राज्य के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर रविवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। हालांकि बिलासपुर, शिमला, सोलन और सिरमौर में सोमवार को बारिश होने की उम्मीद है। सोलन, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर के कुछ हिस्सों में अचानक बाढ़ के खतरा का भी अनुमान भी लगाया जा रहा है।


दिल्ली में जारी ऑरेंज अलर्ट-


मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश का पुर्वानुमान जताते हुए दिल्ली के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के दिल्ली (Delhi Mausam) के पूर्वी, पश्चिमी, दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी इलाकों में बारिश दर्ज की गई। आईएमडी ने अपने नवीनतम पूर्वानुमान में कहा कि अगले कुछ घंटे में दिल्ली में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।


दिल्ली का इतना रहेगा पारा-


दिल्ली में न्यूनतम तापमान (Delhi Tempreature) 28.7 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया, जोकि सामान्य से 0.8 डिग्री अधिक रहा है। मौसम विभाग का मानना है कि अधिकतम तापमान के 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के शनिवार सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 86 दर्ज किया गया, जो ‘‘संतोषजनक’’ श्रेणी में आता है।


आंध्र प्रदेश में अगले 3 दिनों तक आंधी-तूफान का अनुमान


आईएमडी (IMD Rain Alert) ने अगले 3 दिनों तक आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में बिजली चमकने, तेज हवा चलने और गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने की उम्मीद लगाई जा रही है।


तटिय क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने की उम्मीद-


अगले 3 दिनों के दौरान उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने तथा गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। एक जुलाई तक मौसमी गतिविधियां तेज होने की संभावना जताई जा रही है। इसमें तेज सतही हवाएं विशेष रूप से दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा को प्रभावित करेंगी। तटीय क्षेत्रों में भी कुछ समय के लिए तेज हवाएं चल सकती हैं।

News Hub