monsoon weather : भारी बारिश की चेतावनी जारी, जानिये दिल्ली एनसीआर, यूपी बिहार और राजस्थान के मौसम का हाल
IMD Rain Alert : देशभर में मानसून एक्टिव हो चुका है। ज्यादातर राज्यों में इस समय जोरदार बारिश हो रही है। वहीं, कुछ राज्य अभी मानसून से अछूत है। लेकिन जल्द ही बाकी बचे राज्यों में मानसूनी बारिश की शुरुआत होने वाली है। इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर, यूपी, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में तेज आंधी तूफान के साथ भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है।

HR Breaking News - (IMD Rainfall Alert)। देश की ज्यादातर राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बीते एक-दो दिन से आसमान में बादलों की आवाज जारी है और कहीं कहीं झमाझम बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में आने वाले दिनों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। वहीं, बिहार के अधिकांश हिस्सों में मानसून पहुंच गया है और जोरदार बारिश हो रही है।
आईएमडी ने लेटेस्ट (IMD Rain Alert) रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि दक्षिण पश्चिम में मानसून आज यानी 19 जून को बिहार (Bihar Mausam upate) की सभी भागों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में पहुंच जाएगा। 19 जून को गुजरात, उत्तरी कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा में 19 और 20 जून को झारखंड में सभी जगह पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत में अगले 7 दिनों तक जोरदार बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है।
जान लें किस राज्य में किस दिन होगी बारिश -
IMD के मुताबिक, 19 व 20 जून को पूर्वी और मध्य भारत में अंडमान और निकोबार में, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा में 19 से 25 जून के बीच मूसलाधार बारश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 22 से 24 जून, गंगीय पश्चिम बंगाल में 22 और 25 जून, बिहार (Bihar weather Update) में 19 से 23 जून, झारखंड, ओडिशा में 19 से 22 जून, मध्य प्रदेश में 19 से 25 जून के दौरान तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश होने के आसार हैं। बिहार में बहुत भारी बारिश होने की संभावना हैं वहीं, पश्चिम बंगाल, ओडिशा में 19 जून, झारखंड में 20 जून, पूर्वी मध्य प्रदेश (MP Mausam update) में 21 जून, मध्य प्रदेश में 24 और 25 जून, छत्तीसगढ़ में 19 और 20 जून को बारिश होने की संभावना है।
अगले सात दिनों तक यहां होगी बारिश -
पश्चिमी भारत के राज्यों के मौसम की बात करें तो मध्य महाराष्ट्र, गुजरात में 19 से 25 जून के बीच अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मध्य महाराष्ट्र में 20 जून गुजरात में 22 और 23 जून को अति भारी से भारी बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वोत्तर भारत में अगले 7 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
25 जून तक कैसा रहेगा मौसम का हाल -
उत्तर पश्चिम भारत में मौसम की बात करें तो उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान (Rajasthan Weather) में 19 से 25 जून, जम्मू कश्मीर, लद्दाख में 22 और 25 जून, हिमाचल प्रदेश, पंजाब में 21 से 25 जून, हरियाणा (Haryana Mausam), चंडीगढ़ में 20 से 25 जून के के बीच हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसमें 19 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, 20 और 21 जून को पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में 19 और 23 जून, उत्तराखंड में 22 जून, हिमाचल प्रदेश में 22 और 25 जून को तेज बारिश हो सकती है।