home page

monsoon weather : उत्तर भारत में मॉनसून की चाल धीमी, IMD ने बताया कब होगी भारी बारिश

monsoon weather : देशभर में गर्मी का सितम लगाकर बढ़ता ही जा रहा है। बढ़ रही गर्मी को देख हर कोई मॉनसून की बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। बताया जा रहा है कि उत्तर भारत में भी अब मॉनसून की चाल धीमी हो गई है। ऐसे में आईएमडी ने भी आने वाले दिनों के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है तथा बताया है कि कब होगी बारिश।
 | 
monsoon weather : उत्तर भारत में मॉनसून की चाल धीमी, IMD ने बताया कब होगी भारी बारिश

HR Breaking News : (IMD Weather Updates) अबकी बार समय से पहले मानसून की दस्तक को देख लोगों को गर्मी से राहत मिलने की असर थे। लेकिन उत्तर भारत में मानसून की चाल देने पड़ गई है। बीते कल मॉनसून का उत्तरी छोर (Northern edge of the monsoon) बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर, आगरा, रामपुर, बिजनौर, करनाल और हलवारा से होकर गुजर रहा था। हालांकि, यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पंजाब, चंडीगढ़ और जम्मू और कश्मीर के बाकी हिस्सों में आगे बढ़ने में कामयाब रहा।

 


ऐसे में IMD ने भी आने वाले दिनों के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून को पूरी दिल्ली को कवर करने के लिए कुछ और दिनों तक इंतजार करना होगा। 


मौसम विभाग ने बताया है कि बुधवार देर रात तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के अधिक हिस्सों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाकी हिस्सों में मॉनसून के प्रवेश के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। दिल्ली में मॉनसून (Monsoon in Delhi) के आने की सामान्य तारीख 30 जून है, लेकिन यह भी लग रहा है कि मॉनसून अब  30 जून से पहले भी आ सकता है।


पूर्वी भारत में चक्रवाती सर्कुलेशन का प्रभाव


पूरे पूर्वी भारत के इलाके में अब चक्रवाती सर्कुलेशन का एक नेटवर्क बना हुआ है जो मध्य भारत में फैली ट्रफ लाइन से जुड़ा हुआ है। जब इसका जुड़ाव उत्तर पश्चिम के मौसमी प्रणाली से होगा तो एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा। 


इसके बाद मॉनसून की गतिविधि (Monsoon activity) शुरू हो जाएगी। यह निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा जिसके प्रभाव में 8 जुलाई तक ओडिशा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और पंजाब के इलाकों को मॉनसून (Monsoon Latest Updates) कवर करेगा।


मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून उत्तरी अरब सागर के बाकी भागों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ और भागों, हरियाणा, चंडीगढ़ के कुछ भागों, हिमाचल प्रदेश और जम्मू के बाकी भागों और पंजाब के कुछ और भागों की ओर आगे बढ़ गया है। 


मॉनसून की उत्तरी सीमा बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर, आगरा, रामपुर, बिजनौर, करनाल, हलवारा से होकर गुजर रही है। अगले 36 घंटों के दौरान राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, पूरी दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाकी भागों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (Monsoon Updates) के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। 

इन इलाकों में मॉनसून दिखा आगे बढ़ता


बीतें तीन दिन पहले पंजाब के कुछ इलाकों में आगे बढ़ गया था। IMD ने 25-30 जून से पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश (Chances of rain) की गतिविधि में वृद्धि का अनुमान लगाया है। इस बीच, मंगलवार को दोनों राज्यों और चंडीगढ़ में अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य सीमा से नीचे रहा। चंडीगढ़ (latest weather updates) में अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इन राज्यों में तेज बरसात के आसार


आज से लेकर 30 जून तक पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान में, 25-27 जून के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में, 27-30 जून के दौरान पूर्वी यूपी में तंज बरसात हो सकती है। 


25-27 जून को उत्तराखंड में, 27 जून को पश्चिमी राजस्थान में, 24 व 27 जून को पूर्वी राजस्थान (Rajasthan waether) में, 25 और 26 जून को हरियाणा, पंजाब में, 25 और 27 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, 25 जून को जम्मू-कश्मीर-ल‌द्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में भारी बारिश संभावित है। 


25-30 जून के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकांश या कई स्थानों पर गरज, बिजली और 30-40 किमी/घंटा की गति वाली तेज हवाओं के साथ धीमी बारिश (slow rain) संभावित है।
 

News Hub