MP Weather: एमपी वालों को भीषण गर्मी और लू से इस दिन मिलेगी राहत, IMD ने बताया कब होगी बारिश

HR Breaking News - (Weather News ) । देश के कई राज्यों समेत एमपी में भी मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। बीदे दिनो एमपी के कई जिलो में लू और हीटवेव का कहर दिखाई पड़ रहा था, लेकिन अब मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश (MP Weather Forecast) में लू के साथ बारिश को लेकर भी पूर्वानुमान जताया है, जिससे इस तपीश भरी गर्मी से लोगो को राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार बीते दिन भी एमपी के कुछ जिलों में लू भी चली और जिसके चलते नमी आने लगी है। आइए जानते हैं एमपी में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।
लू के बीच इन जिलो में होगी बारिश-
एमपी (IMD MP Weather update) में ओलावृष्टि के साथ हुई बारिश से लोगों को राहत मिली है। बीते दिन भी एमपी के छिंदवाड़ा में 13, मलाजखंड में 7 मिलीमीटर बारिश हुई। प्रदेश (IMD weather alert)के धार, रतलाम, सागर, टीकमगढ़, दमोह, गुना जिलों में लू चल रही है। जबकि कई राज्य ऐसे हैं, जहां रात भी गरम हो गई है। इन राज्यों (MP weather forcast)में धार, इंदौर, खंडवा, रीवा, सागर, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम और बैतूल का नाम शामिल है। इसके साथ ही नर्मदा पुरम, जबलपुर संभाग के जिलों में भी बारिश दर्ज की गई है। बाकि जिलों का मौसम शुष्क बना रहा।
जानिए इन प्रमुख जिलों के तापमान-
बीते दिनो एमपी में तापमान (mP ka temprature) में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। एमपी के इन प्रमुख जिलों के तापमान को देखें तो भोपाल में 41, ग्वालियर में 41.6, नर्मदा पुरम में 43.3, इंदौर में 41.4, पचमढ़ी में 35.6, रतलाम में 44.2, उज्जैन(Temperature in Ujjain) में 42, जबलपुर में 40, खजुराहो में 42, नौगांव में 42, टीकमगढ़ में 42.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान देखें तो भोपाल में 24.8, ग्वालियर में 25, नर्मदापुरम में 27.6, इंदौर में 25 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
इन जिलो में लू को लेकर चेतावनी जारी-
मौसम विभाग की आज से आज 10 अप्रैल को प्रदेश (madhya pradesh weather update) के कई जिलों के लिए चेतावनी (IMD weather alert)जारी की है। एमपी के कुछ खास जिलो में रातें गर्म रह सकती है। इसके साथ ही कुछ राज्यो में लू चलने की चेतावनी जारी की है। इन राज्यों में नर्मदापुरम, धार, ग्वालियर, दमोह, सागर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कला, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मंदसौर, नीमच, शिवपुरी जिलों का नाम शामल है।