home page

sarso ka bhav : नई आवक आने से पहले सरसों के भाव में तेजी जारी, इस मंडी में बिक रही सबसे महंगी सरसों

Sarso latest price : सरसों के रेट अब और भी तेज गति से बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि कुछ माह बाद नई सरसों की आवक भी मंडियों में होगी, लेकिन उससे पहले ही सरसों के भाव (mustard price) में रॉकेट की रफ्तार से तेजी आई है। यह एमएसपी से काफी ऊंचे भाव पर बिक रही है। एक राज्य के मंडी में तो सरसों के भाव (sarso rate) देश में सबसे महंगे हो गए हैं, जाे नया रिकार्ड कायम कर रहे हैं।

 | 
sarso ka bhav : नई आवक आने से पहले सरसों के भाव में तेजी जारी, इस मंडी में बिक रही सबसे महंगी सरसों

HR Breaking News (Sarso bhav) : सरसों के भाव बढ़ने से सरसाें को स्टॉक करके रखने वाले किसानों को काफी फायदा हो रहा है। वे इस समय ऊंचे रेट पर सरसों बेचकर तगड़ा मुनाफा कमा रहे हैं। फिलहाल सरसों के प्रमुख उत्पादक राज्यों में भी सरसों के दाम (sarso price hike) रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं, इसके अलावा कई अन्य राज्यों में भी सरसों के भाव आसमान छूते नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं देश की प्रमुख मंडियों में सरसों किस भाव (musturd rate today) बिक रही है।


राजस्थान की मंडियों में सरसों का भाव (sarso ka rate)

 

 

इस समय पर राजस्थान में सरसों की फसल खेतों में तैयार हो रही है और जल्द ही मंडियों में आना शुरू हो जाएगी। इसके पहले, यहां की मंडियों व बाजारों में प्रति क्विंटल सरसों के दामों में एमएसपी (mustard minimum support price) 5650 से 600 रुपये तक की बढ़ौतरी देखी जा रही है। राजस्थान की कई मंडियों में फिलहाल सरसों (sarso mandi bhav) का औसत मूल्य 5339 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास है। 


सरसों के अधिकतम दाम 6021 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच चुके हैं। खासकर टोंक जिले के मालपुरा मंडी में सरसों का मूल्य 6250 रुपये (rajasthan sarso price) प्रति क्विंटल तक देखा गया। निकट भविष्य में भी किसानों को सरसों के अच्छे दाम मिलने की उम्मीद है।

 

राजस्थान की मंडियों में सरसों का रेट

 

 

मंडी    न्यूनतम भाव       अधिकतम भाव 
मालपुरा    4985 रुपये    6210 रुपये
जोधपुर (अनाज)    5020 रुपये    5440 रुपये
बस्सी    4700 रुपये    5541 रुपये
सूरतगढ़    5239 रुपये    5249 रुपये
गोलूवाला    5627 रुपये    5637 रुपये
इकलेरा    4820 रुपये    5360 रुपये
खानपुर    5010 रुपये    5735 रुपये
दूनी    4720 रुपये    5110 रुपये
जैतसर    5175 रुपये    5185 रुपये

नोट : भाव प्रति क्विंटल के हिसाब से है।

 


हरियाणा की मंडियों में सरसों का ताजा भाव -

राजस्थान की तरह हरियाणा भी सरसों का प्रमुख उत्पादक राज्य है। रेवाड़ी में सरसों के दामों में हलचल चल रही है। यहां सरसों का न्यूनतम दाम 5660 रुपये (sarso latest price) प्रति क्विंटल है, जबकि अधिकतम दाम 6125 रुपये (sarso price in Haryana) तक पहुंच चुका है। लाडवा में सरसों की कीमतें थोड़ी कम रही, यहां न्यूनतम 5445 रुपये और अधिकतम 5630 रुपये प्रति क्विंटल के बीच थीं। इन बदलावों से किसान बाजार की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सरसों की खरीद-फरोख्त का निर्णय ले रहे हैं।


अन्य मंडियाें में सरसों का भाव -


मध्य प्रदेश की कोलारस मंडी में सरसों के दाम स्थिर चल रहे हैं। यहां न्यूनतम, मॉडल और अधिकतम भाव सभी 5400 रुपये प्रति क्विंटल थे। बीना मंडी में सरसों की कीमतों (sarso ka taja bhaav) में थोड़ा अंतर देखा गया, जहां न्यूनतम 5020 रुपये, मॉडल 6780 रुपये और अधिकतम 6930 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किए गए। दूसरी ओर, गुजरात की धनेरा मंडी में सरसों के दाम में मामूली बदलाव आया, जहां न्यूनतम दाम 5065 रुपये, मॉडल 5240 रुपये (gujarat sarso price) और अधिकतम दाम 5370 रुपये प्रति क्विंटल रहे। इन मंडियों में सरसों के दामों में स्थिरता और मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जिससे किसानों को अपनी फसल बेचने का समय चुनने में मदद मिल रही है।