home page

Rain Alert : अगले 7 दिन इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update : देश के अधिकांश राज्यों में मानसून एक्टिव हो चुका है। तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश होने से मौसम सुहावना बना हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग ने अपडेट जारी करते हुए बताया है कि इन राज्यों में अगले सात दिनों तक आंधी तूफान और बारिश वाला मौसम रहने वाला है। आईये जानते हैं - 

 | 
Rain Alert : अगले 7 दिन इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

HR Breaking News - (IMD Rain Alert)।  देशभर के ज्यादातर राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है और तापमान में गिरावट आई है। मौसम कूल कूल बना हुआ है। लेकिन कुछ क्षेत्रों में अभी भी भयंकर गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है।

इसी बीच मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) ने ज्‍यादातर राज्‍यों में भारी बारिश को लेकर  येलो, ऑरेन्‍ज और रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कुछ जगहों पर तेज रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान है। IMD के अनुसार, अगले 7 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में मूसलाधर बारिश होने की संभावना है। 

कहां पहुंचा मानसून? 

IMD ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून उत्तरी अरब सागर के शेष भागों, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कुछ और भागों में आगे बढ़ गया है। मॉनसून (Monsoon Update) की उत्तरी सीमा नागौर, सीकर, भरतपुर, रामपुर, सोनीपत, भटिंडा से होकर गुजर रही है। अगले 24 घंटों के दौरान राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भागों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून तेज रफ्तार से आगे बढ़ने वाला है। 


दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम -

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली (Delhi Weather) में आज आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है। IMD ने राजधानी में शाम-रात को गरज चमक और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चलने और जोरदार बारिश होने के आसार हैं। 

 वहीं, ऐसा ही मौसम एनसीआर (NCR Mausam Update) में भी देखने को मिल सकता है। दिल्‍ली में कल आसमान में बादल छाए रहेंगे और सुबह के समय हल्की व मध्यम बरसात होने की संभावना है। इस दौरान वज्रपात के साथ कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश और तेज हवाएं चलेंगी। राजधानी में एक सप्ताह ऐसा ही मौसम बना रहेगा। 

अगले सात दिनों तक यहां होगी बारिश - 

IMD ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि एक साथ कई वेदर सिस्टम सक्रिय हो रहे हैं। इस बीच बीते दिन मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, गुजरात के कई हिस्‍सों समेत विभ‍िन्‍न राज्‍यों में झमाझम बारिश हो रही है। 


मौसम विभाग (IMD Weather Update) के मुताबिक, देश के पश्चिमी हिस्‍सों- कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, गुजरात क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर में 1 जुलाई तक अति भारी से भारी बारिश और सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग जगहों पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। अगले 7 दिनों के दौरान क्षेत्र में ज्यादातर स्थानों पर हल्की व मध्यम बरसात होने के आसार हैं।