Rain Alert : UP समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम बदलेगा करवट
Rain Alert : देशभर में मौसम की स्थिति में बदलाव देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां कुछ शहरों में जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को पार कर गया है। वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग ने आने वाले समय में कुछ हिस्सों में बारिश की चेतावनी (Rain Alert) जारी की है। मौसम विभाग की ओर से काफी राज्यों के लिए मौसम अपडेट जारी किया है।

HR Breaking News (Rain Alert) काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि इस बीच रविवार को हुई बारिश के साथ ही लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है।
उत्तर प्रदेश में रविवार को बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चली, जिससे राज्य के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
बारिश का दौर रहेगा जारी
मौसम विभाग की ओर से जारी वेदर अपडेट के अनुसार अगले सप्ताह में भी प्रदेश में बारिश (Rain Alert) का यह दौर जारी रहने वाला है। अगर यह पूर्वानुमान सही जाता है तो राज्य के वर्तमान तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कटौती हो सकती है।
दिल्ली में कल से बदल सकता है मौसम
उत्तर पद्रेश के साथ-साथ पिछले कुछ दिनों से दिल्ली व एनसीआर (Weather Delhi) के लोगों को भी भयंकर गर्मी का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अपडेट में 29 अप्रैल यानि कल से मौसम करवट ले सकता है।
मौसम में आएगी 2-4 डिग्री की गिरावट
भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर पद्रेश के लिए मौसम का ताजा अपडेट जारी किया है। इसके अनुसार सोमवार यानी 28 अप्रैल से पूर्वी उत्तर प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में काफी तेज हवा के साथ बारिश (Rain Alert) होने के आसार बने हुए हैं। ऐसे में अगर यह पूर्वानुमान सही होता है और इन क्षेत्रों में बारिश होती है तो यहां तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस कटौती आने की संभावना है।
रविवार शाम को बदला मौसम
पिछले काफी समय से उत्तर प्रदेश के लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। यहां के कई शहरों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था। ऐसे में गर्मी सभी लोगों की परेशानी कारण बनी हुई है। हालांकि, रविवार शाम को हुए मौसम (Weather Update) में परिवर्तन से स्थिति बददल गई है।
यहां पर रविवार शाम को काफी तेज हवाओं के साथ कई क्षेत्रों में लोगों को बारिश देखने को मिली। इसससे लोगों को इस भीषण गर्मी से कुछ राहत जरूरी मिली है। वहीं, इस दौरान मौसम विभाग (Rain Alert) का मानना है कि आने वाले इस पूरे सप्ताह में बारिश जारी रहने की संभावना है। ऐसे में लोगों को गर्मी से ओर ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद है।
उत्तर पद्रेश में जारी किया येलो अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग की ओर से पूर्वी उत्तर प्रदेश (UP Weather alert) के लिए 28 अप्रैल को गरज और चमक के साथ प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होगी।
इसी के साथ यहां पर 40 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार के साथ आंधी व तूफान आने की भी संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
बारिश व आंधी का अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विभाग (Rain Alert) के अनुसार सिद्धार्थनगर, संत रविदास नगर, वाराणसी, जौनपुर, मीरजापुर, सोनभद्र, मऊ, आजमगढ़, चंदौली, गाजीपुर, बलिया और गोरखपुर क्षेत्र में 1-2 इलाकों में बारिश होने की संभावना है।
इसके साथ ही महाराजगंज, कुशीनगर और देवरिया में इस दौरान धूल के साथ आंधी व बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन सभी जिलों में इस दौरान काफी तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।
जानें दिल्ली का मौसम
पिछले काफी समय से दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। यहां के लोगों को आज भी गर्मी झेलनी पड़ेगी। अगर हम रविवार की बात करें तो राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। यह तापमान सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था।
दिल्ली का यह तापमान 25 अप्रैल, 2019 के बाद से रात का अब तक का सबसे अधिक तापमान है। इसके अलावा दिन के तापमान की बात करें तो यह शनिवार के दिन 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। यह तापमान पिछले 3 सालों में सबसे ज्यादा है।
वहीं, दिल्ली में मौसम के मिजाज बदलने की बात करें तो मौसम विभाग का मानना है कि 29 अप्रैल के बाद दिल्ली का मौसम कररवट ले सकता है। विभाग का मानना है कि 29 अप्रैल यानी कल दिल्ली में गरज व चमत के साथ बारिश होने की संभावना है।
जानें बिहार में मौसम की स्थिति
भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश आने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से पटना, नालंदा, पूर्वी चंपारण व बेगूसराय जिले में इस दौरान घने बादल छाए जाने के साथ तेज गर्जना होगी और बिजली भी चमकने के आसार हैं। इसके साथ ही तेज हवाओं के साथ बारिश भी होगी जिसका असर आस-पास की दिनचर्या पर पड़ेगा।