Rain Alert : 9 जून से शुरू होगा बारिश का दौर, इन राज्यों में भारी बरसात का अलर्ट जारी
IMD Rain Alert : देशभर के अधिकांश राज्यों में मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है। कहीं बारिश का दौर चल रहा है तो वहीं, कुछ क्षेत्रों में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने 9 जून को इन राज्यों में मूसलाधार बारिश होने की भविष्यवाणी की है। आईये जानते हैं -

HR Breaking News - (weather Update)। देश के ज्यादातर राज्यों में मौसम बदला हुआ है। 17 से ज्यादा राज्यों में मौसम दस्तक दे चुका है और यहां पर भारी बारिश दर्ज की गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने अपडेट जारी करते हुए बताया है कि देश के कई हिस्सों में एक बार फिर से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो सकता है। IMD ने कई इलाकों में आगामी दिनों में मूसलाधार बरसात का पूर्वानुमान जारी किया है।
मौसम विभाग (IMD Weather) के अनुसार, 9 जून से पूर्वोत्तर राज्यों में, और 11 जून से दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में कुछ स्थानों हवाओं के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना है। IMD ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि 9 जून से एक बार फिर बरसात का सिलसिला शुरू होने वाला है।
IMD के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत में अगले 7 दिनों के दौरान कई जगहों पर हल्की व मध्यम बारिश होने का अनुमान है। 6 जून को असम और मेघालय में और 9 से 11 जून के के बीच मेघालय में अलग-अलग जगहों पर भारी से अति भारी बारिश होने का आसार हैं।
अगले 7 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कई जगहों पर हल्की व मध्यम बरसात हो सकती है इसके साथ ही गरज-चमक के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर हल्की व मध्यम बरसात हो सकती है साथ गरज-चमक के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है।
मौसम विभाग (weather Update) ने आज दिल्ली के आसमान में हल्के बादल छाने का पूर्वानुमान जताया है। IMD के अनुसार अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा था। जो मौसम के औसत से 2 डिग्री कम है।
वहीं पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही राजस्थान (Rajasthan Mausam) के सीमावर्ती रेगिस्तानी इलाकों में फिर से गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। जयपुर स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक राज्य के अधिकांश भागों में आने वाले चार से पांच दिन मौसम साफ रहेगा और तापमान (Rajasthan Tempreature) में बढ़ौतरी होने से गर्मी सता सकती है।