Income Tax : कैश में लेनदेन करने वाले हो जाएं सावधान, इस लिमिट से ज्यादा कैश में पेमेंट करना पड़ेगा भारी, जानिये इनकम टैक्स के नियम
cash transaction rules : आज के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जमाने में भी कैश में लेनदेन करने वालों की कमी नहीं है। बहुत से लोग कैश में लेनदेन करते हैं और इसे लेकर आयकर विभागों के नियमों (Income Tax Rules) से अनजान होते हैं। विभाग ने कैश में लेनदेन की लिमिट (cash transaction limit) तय कर रखी है, अगर इस लिमिट से ज्यादा नकद लेनदेन किया तो विभाग तुरंत एक्शन ले लेगा। इसलिए कैश में भुगतान व लेनदेन करने से पहले इन नियमों को अवश्य जान लें।

HR Breaking News - (cash transaction)। लोगों को दिनभर में कई तरह का वित्तीय लेनदेन करना पड़ता है। बेशक आजकल डिजिटल ट्रांजेक्शन (digital transaction) की सुविधाएं हैं लेकिन इसके बावजूद बहुत से लोग कैश में भी लेनदेन करते हैं। कैश में लेनदेन करने की भी एक सीमा है, इसके लिए बाकायदा आयकर विभाग (income tax department) ने नियम भी बनाए हुए हैं।
तय लिमिट से ज्यादा कैश में लेनदेन करने पर विभाग आप पर कार्रवाई कर सकता है और आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कैश में लेनदेन (cash transaction rules) करते हैं तो अभी से सतर्क हो जाएं और आयकर विभाग के इन नियमों का उल्लंघन न करें।
1. बैंक खाते को लेकर नियम-
कोई भी बैंक ग्राहक अपने एक या अनेक बैंक बचत खाते (saving account news) में एक वित्तीय वर्ष में 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा राशि कैश में जमा नहीं करा सकता। ऐसा करने पर आयकर विभाग (income tax department) इसका स्रोत पूछ सकता है और नोटिस भेजकर जवाब तलब कर सकता है। एक दिन के लिए यह लिमिट 1 लाख रुपये तक है।
2. एफडी में कैश जमा की लिमिट-
करंट अकाउंट में भी 1 दिन में एक लाख से अधिक रुपये कैश (cash deposit limit) में जमा नहीं कराए जा सकते। करंट खाते को लेकर दूसरा नियम यह है कि खाताधारक एक वित्त वर्ष में अधिकतम 50 लाख रुपये जमा करा सकता है। एफडी में भी आप एक साल में 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा कैश के रूप में जमा कराते हैं तो आपसे आयकर विभाग (Income Tax department) जवाब तलब कर सकता है। बेहतर यही है कि ऑनलाइन या चेक के जरिए बड़ी राशि जमा या भुगतान करें।
3. क्रेडिट कार्ड बिल चुकाने का नियम-
अगर आपके क्रेडिट कार्ड (credit card) का बिल 1 लाख रुपये से ज्यादा है और इसे कैश में चुकता कर रहे हैं तो विभाग का नोटिस आ सकता है। शेयर बाजार में निवेश (investment tips) के लिए भी बड़ी कैश राशि का उपयोग नहीं किया जा सकता।
4. शेयर बाजार में निवेश की कैश लिमिट-
शेयर बाजार (share market) में भी मोटी पूंजी कैश में जमा करते हैं तो आपको भारी पड़ सकता है। अगर आप शेयर, म्यूचुअल फंड या बॉन्ड के लिए एक वित्त वर्ष में 10 लाख से ज्यादा कैश में लेनदेन (cash transaction rules) करते हैं तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट नोटिस भेज सकता है, जिसका जवाब आपको तय समय में देना होगा, इस नोटिस (Income Tax Notice) में पैसों का स्रोस भी पूछा जा सकता है।
5. प्रॉपर्टी लेते समय यह रखें ध्यान -
प्रॉपर्टी खरीदने के लिए 30 लाख या उससे ज्यादा रुपये कैश में लेते या देते हैं तो आयकर विभाग की रडार पर आ जाएंगे। प्रॉपर्टी रजिस्ट्रार (Property Registrar) खुद इसकी रिपोर्ट इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भेज देते हैं,इसके बाद आपकी परेशानी बढ़ सकती है।
6. एक दिन में कैश का यह है नियम -
एक दिन में कोई भी व्यक्ति या संस्था किसी से 2 लाख रुपये से ज्यादा का कैश नहीं ले सकते। हालांकि कुछ सरकारी संस्थाएं इस नियम (cash transaction rules) के दायरे से बाहर हैं। कैश में लेनदेन करने के इन नियमों को ध्यान में रखकर आप परेशानी में फंसने से बच सकते हैं।