Delhi NCR में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, IMD ने बताया 12 जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम
Delhi NCR july 2025 : दिल्ली में पिछले काफी समय से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर पिछले काफी दिनों गर्मी लोगों को परेशान कर रही हैं। वहीं अब आने वाले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलने वाला है। इसकी वजह से तापमान में गिरावट देखी जाने की उम्मीद है। आइए जानते हैं आने वाले दिनों का मौसम कैसा रहने वाला है।

HR Breaking News (Delhi Mausam Update)। इस सप्ताह दिल्ली-एनसीआर के इलाकों पर मानसून मेहरबान होने वाला है। दिल्ली एनसीआर के इलाकों में दो दिन गरज चमक के साथ जोरदार बारिश होने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इस सप्ताह मौसम में बदलाव आने की वजह से तापमान (Delhi Mausam) में गिरावट देखी जाने वाली है। इसके अलावा आने वाले कुछ समय के मौसम के बारे में बात करें तो आने वाले कुछ दिनों में भी दिल्ली में बारिश का दौर जारी रहने वाला है। खबर में जानिये दिल्ली-एनसीआर के मौसम के बारे में पूरी जानकारी।
इस वजह से हवा में आया बदलाव-
इस सप्ताह के अंदर ही दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather) के इलाकों पर मानसून मेहरबान होता दिख रहा है। इस पूरे सप्ताह बारिश की फुहारें रुक-रुक कर दिल्ली एनसीआर के इलाकों में पड़ने वाली है। हालांकि शुरुआती दो दिन गरज चमक के साथ जोरदार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार और सोमवार को दिल्ली (Delhi Mausam) के साथ ही एनसीआर के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान रुक-रुक कर पड़ने वाली फुहारों की वजह से हवा साफ-सुथरी बनी हुई है।
अगले 24 घंटों तक ऐसा रहेगा मौसम-
मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न इलाकों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। यानी कल सोमवार को भी दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Mausam) के इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है। इसके साथ झमाझम बारिश होने की भी उम्मीद है। इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है।
12 जुलाई तक ऐसा रहेगा मौसम-
मौसम विभाग (Today mausam) द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक इसके बाद 8 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुक कर फुहारें पड़ने वाले हैं।
दिल्ली के साथ ही एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में बादलों की आवाजाही बनी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली (Delhi Tempreature) में 7 और 8 जुलाई को अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड कर दिया गया है।
शनिवार को ऐसी रहेगी वायु गुणवत्ता-
सीपीसीबी द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 89 के अंक तक दर्ज किया गया है। इसेसंतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) के मुताबिक, दिल्ली में अगले दो दिनों के दौरान हवा की गुणवत्ता का स्तर संतोषजनक रहने का पुर्वानुमान लगाया जा रहा है।
9 और 10 जुलाई को दिल्ली का अधिकतम तापमान (Delhi Tempreature) 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किए जाने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुतसबिक 11 और 12 जुलाई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है।