home page

Rajasthan weather : राजस्थान के इन जिलों में अगले 2 दिनों तक होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

IMD Weather Update : उत्तर भारत के राज्यों में अब मानसून विदाई ले रहा है। वहीं कई राज्यों में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब राजस्थान में अगले दो दिनों तक झमाझम बारिश होने वाली है। चलिए जानते हैं राजस्थान से पूरी तरह मानसून कब जाएगा।

 | 
Rajasthan weather : राजस्थान के इन जिलों में अगले 2 दिनों तक होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

HR Breaking News - (Rajasthan Ka Mausam)। राजस्थान के ज्यादातर जिलों में मानसून वापस जा चुका है। वहीं कई जिलों में एक बार फिर से मानसून एक्टिव हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश का मौसम बन रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून अब सिर्फ दो दिन और रहने वाला है। इसके बाद मानसून की पूरी तरह से विदाई हो जाएगी। इन दो दिनों में करीब 10 जिलों में मानसूनी बारिश होगी। बुधवार 24 सितंबर से प्रदेश का मौसम साफ रहेगा।

यहां बरसेंगे बादल -

मौसम विभाग (Aaj ka Mausam) के अनुसार आज सोमवार यानी 22 सितंबर को प्रदेश के 10 जिलों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश होगी। पूर्व राजस्थान के 10 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। उनमें बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जलवाड़, राजसमंद, सिरोही डुंगरपुर, उदयपुर, प्रतापगढ़ (Pratapgarh weather) जिले में बारिश होगी। इन्हीं जिलों में कल मंगलवार यानी 23 सितंबर को भी बरसात की संभावना है।

यहां लगातार बढ़ रहा तापमान -

पूर्वी राजस्थान (Rajasthan Ka Mausam) में हल्की बादल छाए रहे। लेकिन प्रदेश के अन्य जिलों में तेज धूप खिल रही है, जिसके कारण लगातार तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। रविवार 21 सितंबर को भी प्रदेश के कई जिलों में तेज धूप के लिए जिसकी वजह से तापमान में अचानक जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। राज्य मैं सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया है। मौसम विभाग (weather update) के अनुसार गंगानगर का तापमान रविवार को 39.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

उधर चूरू में 38.9 डिग्री सेल्सियस और झुंझुनू में 38.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। जैसलमेर में 37.8 डिग्री सेल्सियस फलोदी में 37.4 डिग्री सेल्सियस तापमान (Rajasthan Ka Tempreature), संगरिया में 37.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 37.3 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 37.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, झुंझुनूं में 35.5 डिग्री सेल्सियस, करौली में 35.5 डिग्री सेल्सियस और दौसा में 35.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।