home page

जीएसटी रेट्स कट होने से जाने Amul से लेकर मदर डेयरी तक, कौनसा प्रोड्कट हुआ कितना सस्ता

GST rates : सरकार द्वारा जीएसटी रेट को लेकर उठाए गए कदम की वजह से कई चीजों के दामों में बड़ा बदलाव आया है। यहां तक की अमूल से लेकर मदर डेयरी तक के प्रोडक्ट की कीमतों में भी चेंज देखने को मिला है। चलिए खबर के माध्यम से जानते हैं जीएसटी रेट्स कट हो जाने के बाद अमूल से लेकर मदर डेयरी तक कौन सा प्रोडक्ट कितना हुआ सस्ता।
 | 
जीएसटी रेट्स कट होने से जाने Amul से लेकर मदर डेयरी तक, कौनसा प्रोड्कट हुआ कितना सस्ता

HR Breaking News - (GST News) सरकार की तरफ से जीएसटी को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है जिसकी वजह से आम आदमी को काफी फायदा हुआ है। मोदी सरकार की तरफ से आज यानी 22 सितंबर के दिन आम आदमी को बड़ी सौगात प्रदान की गई है। भारत देश में आज से नई जीएसटी दरें लागू होने जा रही है। नई जीएसटी दरों के लागू होने से कई चीजों में अब जीरो टैक्स लगाया जाएगा। 


आज से रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाले दूध के पैकेट पर भी जीरो टैक्स लगेगा। जिसे आम आदमी को अब कम कीमत पर दूध मिल जाएगा। इसके साथ ही देशभर के दिग्गज डेयरी कंपनियां जैसे Amul , Mother Dairy और Sudha ने दूध की कीमत रिवाइज कर दी है। आइए जानते हैं कि अब आपको पैकेट में मिलने आधा और 1 किलो का दूध कितना सस्ता मिलने वाला है।


Amul दूध की कीमतों में हुआ इतना बदलाव...


अमूल ने अपने यूएचटी दूध (Ultra Heat Treatment Milk) के दाम कम किए हैं। पहले 1 किलो यूएचटी मिल्क (uht milk) गोल्ड 85 रुपये का मिलता था, अब इसकी कीमत 83 रुपये है। ऐसे ही 1 किलो यूएचटी मिल्क ताजा की कीमत 77 रुपये से घटाकर 75 रुपये कर दी गई है।


Mother Dairy UHT Rate


मदर डेयरी ने 1 किलो यूएचटी दूध (टोंड, ट्रेटा पैक) की कीमत 77 रुपये से घटाकर 75 रुपये कर दिया है। ऐसे ही 450 मिलीलीटर यूएचटी दूध (डबल टोन्ड, पाउच) की कीमत 33 रुपये से घटाकर 32 रुपये कर दिया है।
 

Sudha दूध के रेटों में चेंज


सुधा ने अपने 74 रुपये रुपये वाले 1000 एमएल टेट्रा पैक टोन्ड मिल्क की कीमत (toned milk price) घटाकर 73 रुपये कर दी है। ऐसे ही 1000 एमएल वाला टेट्रा पैक डीटीएम मिल्क की कीमत 70 रुपये से घटकर 68 रुपये हो गई है।