home page

Rajasthan Mausam : राजस्थान में इस दिन होगी गरज चमक के साथ बारिश, आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि का अलर्ट

IMD Weather Update : उत्तर भारत के राज्यों में मौसम बदल रहा है। पिछले काफी दिनों से मौसम साफ बना हुआ है और सुबह-शाम ठंड का एहसास होने लगा है। इसी बीच मौसम विभाग ने राजस्थान के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राजस्थान में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश होगी। जिसके बाद सर्दी बढ़ जाएगी। चलिए जानते हैं किस-किस दिन बारिश होगी।

 | 
Rajasthan Mausam : राजस्थान में इस दिन होगी गरज चमक के साथ बारिश, आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि का अलर्ट

HR Breaking News - (Rajasthan Weather)। देशभर में अब मौसम करवट बदल रहा है। कहीं तेज धूप निकलने से गर्मी परेशान कर रही है तो वहीं कई जगहों पर तापमान में गिरावट आने की वजह से ठंड का एहसास होने लगा है। अब सुबह- शाम सर्दी पड़ने लगी है। सुबह-सुबह धूंध भी छाने लगी है। इसी बीच मौसम विभाग ने आने वाले मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है।

24 घंटे में बदला मौसम -

मौसम विभाग (Aaj ka Mausam) के ताजा अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटों में राजस्थान के पूर्वी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बरसात रिकॉर्ड की गई है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम पूरी तरह से सूखा बना रहा है। राज्य में सबसे ज्यादा बरसात छाबड़ा (बारां) में 9.0 MM दर्ज हुई है। तापमान की बात करें तो बाड़मेर में अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो प्रदेश में सबसे गर्म रहा है। वहीं, रात में सबसे ज्यादा ठंड सीकर में महसूस की गई है, जहाँ न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस चला गया। यह दर्शाता है कि राज्य में दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर बना हुआ है।

मौसम विभाग (Kal ka Mausam) के मुताबिक, वर्तमान में दो महत्वपूर्ण मौसम प्रणालियाँ एक्टिव हैं। पहला, अरब सागर में दबाव बना हुआ है, और दूसरा, बंगाल की खाड़ी में भी कम दबाव का क्षेत्र एक्टिव है। इन सबके बीच, 26 और 27 अक्टूबर से उत्तर-पश्चिमी भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) आने की संभावना है। इन संयुक्त मौसम प्रणालियों के कारण 26 अक्टूबर से राजस्थान के मौसम में एक बड़ा बदलाव होगा। खासकर राज्य के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में मौसम बदलेगा।

इस दिन होगी झमाझम बारिश -

इन मौसमी गतिविधियों के चलते उदयपुर और कोटा संभाग में 26 से 28 अक्टूबर के बीच गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश (Rajasthan Ka Mausam) हो सकती है। मौसम का यह असर 27 और 28 अक्टूबर को दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में सबसे अधिक देखने को मिलेगा। जहाँ कुछ स्थानों बहुत तेज बरसात देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग (weather update) ने इन संवेदनशील क्षेत्रों के लोगों को और खासकर किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर बिजली गिरने और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। ऐसे में विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।

चलेगी तेज हवा -

राजस्थान (Rajasthan ka Mausam) के बाकी हिस्सों जैसे बीकानेर और जोधपुर संभाग में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। हालांकि, विक्षोभ के प्रभाव से बारिश वाले क्षेत्रों में दिन के तापमान में गिरावट आ सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि बारिश के साथ तेज हवाएं चलेगी। जिससे दृश्यता भी प्रभावित हो सकती है। प्रदेशवासियों को मौसम की इस बदलती स्थिति के लिए सतर्क रहने और सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है।