home page

Rajasthan Weather : आंधी और बारिश का दौर शुरू, आज और कल राजस्थान के इन 22 जिलों में बरसेंगे बादल

Rajasthan Weather Forecast : मार्च का महीना शुरू होने के साथ ही मौसम के ज्यादा बिगड़ने के आसार भी नजर आने लगे है। राजस्थान के मौसम विभाग ने राजस्थान में मौसम बदलने का अलर्ट जारी कर दिया है। आज के दिन में सुबह से ही आंशिक बादल छाए हुए है। शुक्रवार को तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के चलते दक्षिणी कई  जिलों में बारिश और तेज आंधी की संभावना भी जताई जा रही है। आइए जान लेते है कि किन  22 जिलों को लेकर विभाग ने किया है अलर्ट जारी...
 | 
Rajasthan Weather : आंधी और बारिश का दौर शुरू, आज और कल राजस्थान के इन 22 जिलों में बरसेंगे बादल

HR Breaking News, New Delhi : मौसम ने आजकल के दिनों में कोहराम मचाना शुरू का रखा है। कभी कही तो कभी कही बारिश चालू है। राजस्थान में आज से मौसम बदलने वाला है। शुक्रवार 1 मार्च को एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है जिसका असर आज से ही नजर आने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाएं चलेंगी और आधे से ज्यादा राजस्थान (Rajasthan Weather Forecast ​​​​​​) में बारिश होने वाली है।

मौसम केंद्र (IMD) जयपुर की ओर से बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि का अलर्ट भी जारी कर लिया है। शुक्रवार को 18 जिलों में बारिश और 6 जिलों में तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। इसी तरह शनिवार 2 मार्च को भी 22 जिलों में बारिश और 10 में तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है।


 इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के अलर्ट जारी


मौसम विभाग (Weather forecast) के द्वारा शुक्रवार 1 मार्च को अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में बारिश की चेतावनी (Rain alert) जारी की गई है। इनमें से श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ, जैसलमेर और झुंझुनू में तेज अंधड़ के साथ बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। इन 6 जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।


तापमान में गिरावट के आसार


मौसम के बिगड़ने के साथ ही आधे से ज्यादा राजस्थान में बारिश, ओलावृष्टि और तेज अंधड़ (Rain, hailstorm and strong storm in Rajasthan) के आने से प्रदेश में एक बार फिर ठंड बढ़ने वाली है। पिछले सप्ताह जहां दो शहरों को छोड़कर पूरे राजस्थान में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया था। अब उसमें गिरावट देखने को मिलेगी। शुक्रवार को कई शहरों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की तक गिरावट आने की संभावना है।


पिछले 24 घंटों में प्रदेश के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान

सीकर 7.0 डिग्री सेल्सियस
संगरिया 7.2 डिग्री सेल्सियस
करौली 8.0 डिग्री सेल्सियस
फतेहपुर 8.4 डिग्री सेल्सियस
पिलानी 8.6 डिग्री सेल्सियस
अलवर 9.4 डिग्री सेल्सियस
अंता बारा 9.7 डिग्री सेल्सियस
चूरू 10.0 डिग्री सेल्सियस
श्रीगंगानगर 10.3 डिग्री सेल्सियस
माउंट आबू 10.6 डिग्री सेल्सियस
वनस्थली 11.1 डिग्री सेल्सियस
भीलवाड़ा 11.4 डिग्री सेल्सियस
जवाई बांध 11.4 डिग्री सेल्सियस
सिरोही 12.4 डिग्री सेल्सियस
धौलपुर 12.4 डिग्री सेल्सियस
डबोक 12.6 डिग्री सेल्सियस
चित्तौड़गढ़ 12.8 डिग्री सेल्सियस
जयपुर 13.8 डिग्री सेल्सियस
कोटा 13.9 डिग्री सेल्सियस
बाड़मेर 14.8 डिग्री सेल्सियस
अजमेर 15.3 डिग्री सेल्सियस
जैसलमेर 15.5 डिग्री सेल्सियस
जालौर 15.5 डिग्री सेल्सियस
फलोदी 16.4 डिग्री सेल्सियस
जोधपुर 16.5 डिग्री सेल्सियस
डूंगरपुर 16.9 डिग्री सेल्सियस
News Hub