home page

Rajasthan Weather : राजस्थान में आंधी-तुफान के साथ झमाझम बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में मौसम  एक बार  फिर करवट ले रहा है। बीते कुछ दिनों राजस्थान में गर्मी की तपीश बढ़ती जा रही थी, लेकिन अब राजस्थान का मौसम ठंडा हो गया है । बदलते मौसम के मिजाज को देखते हुए  मौसम विभाग (IMD alert for Rajasthan) ने राजस्थान में आंधी-तुफान के साथ बारिश होने को लेकर  अपडेट जारी किया है। आइए खबर के माध्यम से  जानते हैं राजस्थान का मौसम का हाल।
 | 
Rajasthan Weather : राजस्थान में आंधी-तुफान के साथ झमाझम बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट

HR Breaking news - (Mausam Weathers)। मार्च में राजस्थान के मौसम में कई बदलाव देखने को मिले हैं। बीते कुछ दिनों यहां के तापमान में बढ़ौतरी हो  रही थी, लेकिन अब आने वाले दिनों के लिए मौसम  विभाग ने पुर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी की ओर से राजस्थान (Rajasthan ka mausam) के कई इलाकों में दो दिनों तक आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आइए खबर में जानते हैं राजस्थान के मौसम के इस अपडेट  के बारे में।

किन राज्यों में बरसेंगे बादल


मौसम विभाग के अनुसार जल्दी ही यहां पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है, जिसके चलते राजस्थान के कई इलाकों में बारिश  (rain in Rajasthan) हो सकती है। इन इलाकों में बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ का नाम शामिल है। मौसम  विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 18 और 19 मार्च दो दिन बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, नागौर, सीकर, अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, दौसा और भरतपुर में बारिश (rain alert in Rajasthan) के आसार हैं ।

कहां  बढ़ा सबसे ज्यादा तापमान


मौसम विभाग का कहना है कि बीते  दिन राज्य में कहीं-कहीं छुटपूट बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार सबसे ज्यादा बारिश बीकानेर तहसील में हुई, जोकि 13 .0 एमएम हुई है। इसके साथ ही सबसे ज्यादा तापमान चित्तौड़गढ़ व डूंगरपुर में दर्ज किया गया, जोकि 35 .3 डिग्री सेल्सियस रहा और न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 11 .0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । इसके साथ ही राज्य के कई इलाकों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 35 से 85 प्रतिशत के मध्य रही है ।

मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान


राजस्थान (Rajasthan weather update on 18 march)के जिलों में तापमान में लगातार बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है।मौसम विभाग का कहना है कि  बीते दिन सबसे ज्यादा टैम्प्रचर जिन जिलों में दर्ज किया गया। उन जिलों में अजमेर में 31 .3 डिग्री, अलवर  (Alwar ka mausam)में 31 .5 डिग्री, जयपुर में 30 .9 डिग्री, सीकर में 28 .5 डिग्री, कोटा में 32 .1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 34.2 डिग्री, बाड़मेर में 35 .5 डिग्री, जैसलमेर में 34 .4 डिग्री, जोधपुर में 33 ।4 डिग्री, बीकानेर में 31 .0 डिग्री, चूरू में 30 .3 डिग्री, श्री गंगानगर में 30 .3 डिग्री और माउंट आबू  (mount abu ka  weather Temprature) में 27 .0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान


न्यूनतम तापमान  (Rajasthan ka Minimum Temperature)की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अजमेर में 18 .7 डिग्री, अलवर में 15 .2 डिग्री, जयपुर में 19 .4 डिग्री, सीकर में 13.7 डिग्री, कोटा में 18 .6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 15 .2 डिग्री, बाड़मेर 19 .2 डिग्री, जैसलमेर में 15 .1 डिग्री, जोधपुर में 18 .0 डिग्री, बीकानेर (bikaner ka Weather temprature)में 15 .0 डिग्री, चूरू में 15.6 डिग्री, श्री गंगानगर में 15 .8 डिग्री और माउंट आबू में 10 .0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया ।

एक बार फिर घटेगा पारा


मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान (Rajasthan weather forecast) में आगामी 48 घंटों में मौसम शुष्क रहने के आसार है और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना जताई गई है । इसके बाद आगामी दिनों में तेज धुप खिले रहने की संभावना है । मौसम विभाग का कहना है कि 20 मार्च से एक फिर राज्य का मौसम बदल सकता है , क्योंकि 20 मार्च से नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव (western disturbance active)हो सकता है । जिसके  चलते तेज बारिश की संभावना है और इससे तापमान में एक बार फिर से गिरावट आ सकती है।