FD पर ये दो बैंक दे रहे तगड़ा ब्याज, 10 लाख के निवेश पर होगा पूरे 1,37,734 का फायदा
Fixed Deposit : एफडी में निवेश करके शानदार रिटर्न पाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की है। इस समय एक बड़े बैंक ने एफडी (FD interest rates) पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। अलग-अलग अवधि की एफडी पर यह बैंक अलग-अलग ब्याज दरें ऑफर कर रहा है। आप भी इस मौके का फायदा उठाकर तगड़ा रिटर्न पा सकते हैं। आइये जानते हैं कौन सी एफडी ( high interest rates on FD ) पर किस बैंक ने बढ़ाई हैं ब्याज दरें और कितना मिल रहा है रिटर्न।

HR Breaking News - (Bank FD)। कम निवेश से अधिक रिटर्न की चाह हर कोई रखता है। यह रिटर्न कम से कम समय में मिल जाए और वह भी एफडी (high return FD) जैसे सुरक्षित निवेश से, तो फायदा ही फायदा है। FD में निवेश करके इसी तरह का फायदा लेना चाहते हैं तो इस समय एक बैंक आपको यह मौका दे रहा है और इस बैंक ने ब्याज दरें भी बढ़ा दी हैं।
ग्राहक इस बैंक की एफडी में निवेश (investment in FD) करके तगड़ा रिटर्न पा सकते हैं। खास बात यह भी है कि ग्राहकों को अलग-अलग अवधि वाली एफडी (FD interest rates hike) में निवेश किए जाने का मौका इस बैंक की ओर से दिया जा रहा है। खबर में कैलकुलेशन से जानिये कौन सी अवधि वाली एफडी में है कितना फायदा।
ग्राहकों को दिया जा रहा यह अवसर-
आरबीआई की ओर से रेपो रेट (RBI repo rate) में 0.25 प्रतिशत की कटौती करने के बाद अब सभी बैंक ब्याज दरों में बदलाव कर रहे हैं। पंजाब एंड सिंध बैंक ने भी 15 मार्च से अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरें बदल दी हैं, जिसका फायदा ग्राहकों को मिलेगा।
पंजाब एंड सिंध बैंक ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी (Punjab And Sindh Bank FD calculation) में निवेश करने का अवसर प्रदान करता है। बैंक की ओर से एक स्पेशल एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दर 7.50 फीसदी दी जा रही है। कुछ अन्य एफडी (Punjab And Sindh Bank FD interest rates) पर यह बैंक 4 फीसदी से लेकर 6.25 फीसदी तक सालाना ब्याज दरें दे रहा है।
ये हैं वर्तमान ब्याज दरें-
ग्राहकों को शानदार रिटर्न देने के लिए पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab And Sindh Bank) ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों (high interest rates FD) में बदलाव कर दिया है। अब इस बैंक में एफडी कराने पर ग्राहक बेहतर रिटर्न ले सकते हैं।
बैंक के अनुसार 7 से 30 दिन वाली एफडी पर 4 फीसदी तक ब्याज दरें लागू की गई हैं। अगर 31-45 दिनों वाली एफडी (FD news) की बात करें तो बैंक 4.25 फीसदी ब्याज दे रहा है। वहीं दूसरी ओर, 46 से 120 दिनों की एफडी पर ग्राहक 4.50 फीसदी ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं।
अलग-अलग अवधि पर ब्याज दरें-
यह बैंक अलग-अलग बैंक की एफडी (Punjab And Sindh Bank FD) पर अलग-अलग ब्याज दरें दे रहा है। बात करें 121-150 दिन वाली एफडी की तो इस पर यह बैंक 4.75 फीसदी और 151 से लेकर 179 दिन वाली एफडी पर 6 फीसदी ब्याज (FD interest rates in Punjab And Sindh Bank) दे रहा है।
इसके अलावा कुछ और एफडी भी हैं, जैसे 180 से 269 दिन वाली एफडी पर 5.25 फीसदी और 270 से 332 वाली एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज ग्राहकों को दिया जा रहा है। एक साल की एफडी (fixed deposit) पर 6.30 फीसदी ब्याज और 444 दिन की एफडी पर 7.30 फीसदी ब्याज इस समय बैंक की ओर से ग्राहकों को ऑफर किया जा रहा है।
555 दिन वाली FD पर ब्याज दरें -
पंजाब एंड सिंध बैंक 555 दिन वाली नॉन कॉलेबल (Punjab And Sindh Bank non callable FD) वाली स्पेशल एफडी पर इस समय 7.50 फीसदी के हिसाब से ब्याज दरें ऑफर कर रहा है। 777 दिन वाली एफडी पर यह बैंक 7.25 फीसदी ब्याज दे रहा है। PNB बैंक में 555 दिन की एफडी में 10 लाख रुपये निवेश करने पर, 7.25% की ब्याज दर पर, आपको लगभग 11,37,734 रुपये मिलेंगे, यानी 1,37,734 रुपये का ब्याज मिलेगा।
साथ ही यह बैंक 555 दिन की कॉलेबल एफडी (Punjab And Sindh Bank special FD) पर 7.45 फीसदी की दर से भी ब्याज ऑफर कर रहा है। 556 दिन वाली एफडी पर 6 फीसदी व 22 महीने की एफडी पर 6 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। इसके साथ ही 776 दिन वाली एफडी पर 6.30 ब्याज दर इस बैंक की ओर से दिया जा रहा है।
जानिये कितने मिलेगा रिटर्न -
बैंक की ओर से दी जाने वाली इन ब्याज दरों को कैलकुलेट (FD calculation) करें तो 555 और 777 दिनों की लंबी अवधि वाली एफडी में 10 लाख रुपये हर माह जमा करने पर ग्राहक को करीब हर माह 5000 रुपये तक का ब्याज हर महीने मिलेगा।
इस हिसाब से 555 दिनों (555 days FD in Punjab And Sindh Bank ) बाद रिटर्न के रूप में लगभग 11 लाख रुपये तक की रकम रिटर्न के रूप में पा सकते हैं। 777 दिनों वाली एफडी (777 days FD in Punjab And Sindh Bank ) पर इतने ही निवेश से रिटर्न की राशि इससे और ज्यादा होगी।
पंजाब एंड सिंध बैंक का इतिहास -
पंजाब एंड सिंध बैंक का इतिहास (Punjab And Sindh Bank history) एक सदी से भी पुराना है। इस बैंक की प्रथम शाखा पंजाब के अमृतसर में जून माह में साल 1908 में खोली गई थी। इस बैंक का गठन नए बैंक के रूप में किया गया था। इस बैंक के वर्तमान समय में एक ही शेयर होल्डर हैं, जो राष्ट्रपति और वित्त मंत्रालय के जरिये काम करते हैं। अब इस बैंक (bank news) की देशभर में कई शाखाएं हैं।