Sarso price hike : सरसों के रेट में रिकॉर्ड बढ़ौतरी, अब बिक रही इतने रुपये क्विंटल
sarso ka bhav 12 july 2025 : जुलाई का महीना सरसों उत्पादक किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है। सरसों के रेट (Sarso bhav today) इस माह की शुरुआत से ही तेजी पकड़े हुए हैं, अब तो सरसों के भाव में रिकॉर्ड बढ़ौतरी दर्ज की गई है। यह सरसों उत्पादन में अव्वल राज्यों में भी हाईलेवल पर जा पहुंचा है। आइये जानते हैं अब प्रति क्विंटल सरसों किस रेट में बिक रही है।

HR Breaking News - (sarso price)। सरसों के भाव में इन दिनों ताबड़तोड़ बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। बाजार में कुछ दिन पहले ही सरसों की मांग ने जोर पकड़ा था कि इसके रेट भी एकदम से हाई हो गए हैं। अब सरसों का भाव (sarso price 12 july) नया रिकॉर्ड कायम कर रहा है। सातवें आसमान को छू रहे सरसों के रेट आने वाले समय में और भी बढ़ेंगे। इस हिसाब से तो सरसों का भाव पिछले सारे रिकार्ड ध्वस्त करते हुए नया रिकॉर्ड बनाएगा। हालांकि फिलहाल भी सरसों के रेट (mustard price today) ने बढ़ौतरी का रिकॉर्ड बनाया है।
एमएसपी से इतने ऊपर हुए दाम-
सरसों का एमएसपी 5950 रुपये है, लेकिन इसके रेट अधिकतर मंडियों में 6500 रुपये प्रति क्विंटल से ऊपर ही चल रहे हैं। कुछ मंडियों (mandi rate today) में तो यह आंकड़ा 7400 रुपये से भी पार हो गया है। इस हिसाब से पिछले महीनों से जुलाई माह के सरसों के अधिकतम भाव (sarso maximum price) की तुलना करें तो इसमें रिकॉर्ड बढ़ौतरी कही जा सकती है। इस समय एमएसपी 5950 से करीब 1500 रुपये ऊपर सरसों के रेट हो चुके हैं।
त्योहारी सीजन में इतना होगा सरसों का रेट -
जैसे ही बरसाती मौमस बीत जाएगा तो त्योहारी सीजन की शुरुआत हो जाएगी। एक्सपर्ट्स के अनुसार अक्टूबर-नवंबर में सरसों तेल (Sarso tel ka rate) की मांग बढ़ने के कारण सरसों के रेट (sarso rate today ) वर्तमान रेट से 500 रुपये और उछल सकते हैं। तब सरसों का भाव 7900 रुपये क्विंटल तक पहुंच सकता है। इससे सरसों को स्टॉक करने वाले किसान अधिक फायदा उठा सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में सरसों का भाव-
उत्तर प्रदेश (UP mandi bhav) में अब सरसों का अधिकतम रेट 6780 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है, यह मैनपुरी मंडी का भाव है। इसके अलावा दूसरी मंडियों में भी सरसों के भाव कम नहीं हैं। इटावा मंडी में सरसों (sarso rate today) 6672 रुपये प्रति क्विंटल बेची जा रही है तो ग्वालियर में 6725 रुपये और बरेली में 6681 रुपये प्रति क्विंटल तक सरसों का रेट हो गया है। मेरठ में सरसों 6480 रुपये क्विंटल के रेट पर बिकी है।
राजस्थान में सरसों के दाम-
राजस्थान में सरसों का भाव (sarso price rajasthan) शुरू से ही हाईलेवल पर है। यहां जोधपुर मंडी में सरसों का भाव 6821 रुपये और कोटा मंडी में 6788 रुपये प्रति क्विंटल तक सरसों का भाव हो गया है। जयपुर में सरसों का भाव (jaipur sarso price) 6693 रुपये प्रति क्विंटल है।
हरियाणा में सरसों का रेट-
हरियाणा की मंडियों (haryana mandi bhav) में सरसों का भाव कहीं पर एमएसपी से 500 रुपये अधिक तो कहीं पर एमएसपी से 800 रुपये अधिक है। हिसार की मंडी में सरसों (haryana sarso price) 6627 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रही है। वहीं आदमपुर में यह 6705 रुपये, सिरसा में 6405 रुपये क्विंटल के भाव पर ट्रेंड कर रही है।
पंजाब में सरसों का भाव -
पंजाब की भठिंडा मंडी (punjab mandi bhav) में सरसों 6425 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। इसके अलावा लुधियाना मंडी में 6390 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों बेची जा रही है।
मध्य प्रदेश भी बढ़े सरसों के रेट -
इस समय मध्य प्रदेश में भी सरसों के भाव (MP sarso price) में तेजी देखी गई है। यहां पर भोपाल और इंदौर सहित अधिकतर मंडियों में सरसों के भाव 6500 रुपये प्रति क्विंटल के करीब हो गए हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र व बिहार (Bihar sarso price) में भी सरसों के भाव में तेजी आई है। इन राज्यों में सरसों के दाम 6610 रुपये प्रति क्विंटल तक जा पहुंचे हैं।