Delhi-NCR में अब झुलसाने वाली गर्मी, जानिए अगले सात दिन कैसा रहेगा मौसम
Delhi-NCR Weather Update : पिछले काफी दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। देश में इस बार गर्मी पिछले सालों के मुकाबले ज्यादा जल्दी आ गई है। वहीं, कुछ क्षेत्रों में सुबह-शाम अब भी हल्की ठंड का अहसास लोगों को हो रहा है। बावजूद इसके पिछले 20-25 दिनों से दिन के समय लोगों को तेज गर्मी और धूप का सामना करना पड़ रहा है।

HR Breaking News (Delhi-NCR Weather) अभी साल का चौथा महीने के केवल चार दिन ही गए हैं, लेकिन भयंकर गर्मी ने लोगों को परेशानी का अहसास करा दिया है। मौसम की वर्तमान परिस्थितियां लोगों को आगामी दिनों में पड़ने वाली गर्मी के बारे में सोचने को मजबूर कर रही है।
जैसे-जैसे अप्रैल महीने के दिन आगे बढ़ रहे हैं ठीक वैसे ही तापमान भी बढ़ता जा रहा है। वैसे तो मौसम विभाग ने काफी पहले ही इस वर्ष भीषण गर्मी और लू चलने की घोषण कर दी थी। अब गर्मी की शुरुआत में इसका एहसास भी हो रहा है।
दक्षिण व पूर्वी भारत में बारिश की संभावना
वर्तमान पारिदृश्य को देखते हुए मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में उत्तर भारत में जबरदस्त गर्मी का अहसास लोगों को होगा। वहीं, दूसरी ओर दक्षिण भारत व पूर्वी भारत में इस दौरान बारिश होने की भी संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD Weather) ने देश के कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। अलर्ट जारी किए गए इन प्रदेशों में तापमान बढ़ोतरी, बारिश व गरजन, बिजली गिरने और ओलावृष्टि होने का अंदेशा है।
दिल्ली में बाकी जगह से ज्यादा गर्मी
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi NCR Weather) के लोगों को वर्तमान में बाकी जगहों के मुकाबले कुछ अधिक गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। परंतु आगामी कुछ दिनों में मौसम पूरी तरह से बदल सकता है। बाकी राज्यों में अलर्ट के बावजूद मौसम विभाग की ओर से फिलहाल राजधानी दिल्ली में आज से 7 अप्रैल तक लू के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली हुई है।
कई क्षेत्रों में जारी किया लू का अलर्ट
मौसम विभाग (Weateher Update) की ओर से आने वाले दिनों में राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत कई उत्तरी राज्यों में अगले हफ्ते तापमान बढ़ने की एडवाइजरी जारी की है। इसी के साथ सौराष्ट्र और कच्छ में भी अगले चार दिन यानि 8 अप्रैल तक हीटवेब की चेतावनी जारी की है।
वहीं, मौसम विशेषज्ञों ने राजस्थान में 6 अप्रैल से 9 अप्रैल व हरियाणा-पंजाब में 7 से 9 अप्रैल तक हीटवेब की चेतावनी जारी की है। राजस्थान राज्य के बाड़मेर क्षेत्र में वर्तमान में तापमान 40 डिग्री से ऊपर जा चुका है।
भारतीय मौसम विभाग ने लगाया पूर्वानुमान
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के डायरेक्टर मृत्युंजय महापात्र ने भी बढ़ते तापमान को देखते हुए एक बहुत ही जरूरी बात की है। महापात्र ने कहा कि अप्रैल माह से जून माह के बीच गर्मी अपने सामान्य स्तर से कहीं ज्यादा हो सकती है। इससे लगातार रूक-रूक कर भयंकर लू चलने की संभावना है।
दिल्ली में 39 डिग्री पहुंचा तापमान
वहीं, मौसम के इस उतार-चढ़ाव के बीच दिल्ली (Delhi Weateher) में वीरवार को सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया है। दिल्ली में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक तक पहुंच गया है। वहीं, इस दौरान रिज में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा रहा।
दिल्ली समेत पूरे NCR में पड़ेगी चिलचिलाती गर्मी
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक दिल्ली समेत एनसीआर में अगला हफ्ता भयंकर चिलचिलाती के बीच गुजरने वाला है। इसी के चलते लोगों को अब भयंकर गर्मी और लू से बचने के लिए अपनी तैयारियां करने की जरूरत है।
खराब श्रेणी में पहुंचा AQI
शुक्रवार 4 अप्रैल को भी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने पहले ही दिनभर तेज हवाएं चलने की बात कही थी। वहीं, दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान लगभग 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बढ़ती गर्मी के साथ ही लोगों को प्रदूषण की भी मार झेलनी पड़ रही है। शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खराब श्रेणी में पहुंच गया है।
42 पार पहुंचा राजस्थान का पारा
अप्रैल महीने के अभी चार दिन भी नहीं बीते हैं, लेकिन राजस्थान में गर्मी ने तेज रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में राजस्थान के काफी क्षेत्रों में कई जगहों पर गर्म हवाएं चलने का अलर्ट दिया है।
बाड़मेर में तापमान ने पार किया 42 का आंकड़ा
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक वर्तमान में राजस्थान के ज्यादातर क्षेत्रों अधिकतम तापमान 38 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। मौजूदा समय के हिसाब से यह सामान्य तापमान से 2-4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है।
पिछले 24 घंटे में बाड़मेर में 42.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे अधिकतम तापमान दर्ज किया है। मौसम केंद्र के मुताबिक 4-5 दिनों में मौसम के दोबारा से शुष्क रहने की संभावना है।
बिहार, मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड समेत कई राज्यों में बदलेगा मौसम
कुछ क्षेत्रों में ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। यही वजह है कि मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और झारखंड में कुछ जगहों पर हल्की-हल्की बारिश हो सकती है।
कर्नाटक, पश्चिम मध्य प्रदेश व तेलंगाना में ओलावृष्टि होने की संभावना भी बनी हुई है। इसी के साथ ही पश्चिम बंगाल, बिहार व झारखंड में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं चलने का अंदेशा है।