home page

kal ka mausam : आंधी-तूफान, भारी बारिश और वज्रपात, IMD ने बताया- 21 और 22 जुलाई का कैसा रहेगा मौसम

Weather Update : सावन महीने की शुरुआत होते ही मानसून एक बार फिर अपना रूप दिखाने लगा है। समूचे देशभर को काले बादलों ने घेर लिया है। ऐसे में मौसम विभाग में आने वाले दिनों के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है कई इलाकों में आंधी तूफान के साथ भारी बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया है। जानते हैं 21 और 22 जुलाई को कैसा रहेगा आपके यहां मौसम।
 | 
kal ka mausam : आंधी-तूफान, भारी बारिश और वज्रपात, IMD ने बताया- 21 और 22 जुलाई का कैसा रहेगा मौसम

HR Breaking News : (Weather News) हर रोज हो रही बरसात की वजह से कई इलाकों में मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग की तरफ से 20 और 21 जुलाई यानी कल तथा परसों को देशभर में मानसून में बारिश का अलर्ट घोषित किया गया है। आईएमडी की तरफ से अगले 24 घंटे के दौरान बिहार, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा-पंजाब में बादलों के छाए रहने और आंधी-तूफान के साथ बरसात की संभावना जताई है। जिसके दौरान कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने और अत्यधिक बारिश (IMD Alert) से बाढ़ के खतरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 


खासकर, पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादल फटने और भारी बारिश से अचानक बाढ़ की संभावनाएं बनी हुई हैं, जो आगे तक जारी रहेंगी। उधर, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में मानसूनी गतिविधियां तेज होने से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। पूर्वोत्तर के राज्यों सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और नागालैंड इत्यादि में तेज बरसात होने की संभावना है। 


बिहार में कल ऐसा रहेगा मौसम


बिहार में भी रिमझिम (weather of Bihar) बरसात का दौर जारी है। सावन महीनें की शुरुआत से ही मौसम का रुख परिवर्तित है। IMD के मुताबिक, अगले 2 दिन शनिवार और रविवार को कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बरसात होगी। इस दौरान औरंगाबाद, गया, जमुई, रोहतास, कैमूर, पटना, नवादा, किशनगंज, अररिया, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण जिलों में खराब मौसम के दौरान बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा सोन समेत कई नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है।


उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर अपडेट जारी


यूपी के मौसम (weather of up) की बात करें में यहां भी तेज बारिश का दौर जारी है। IMD ने अगले 24 घंटों के दौरान तेज आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट घोषित किया है। मौसम विभाग की मानें तो बुंदेलखंक के विभिन्न हिस्से बांदा, चित्रकूट, महोबा, उरई, जालौन, हमीरपुर समेत कानपुर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, एटा, मैनपुरी, हाथरस, अलीगढ़, आगरा, नोएडा, गाजियाबाद, बरेली, सहारनपुर, शामली और मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के अधिकतर जिलों में आंधी बारिश का अंदाजा है। इस दौरान गंगा, रामगंगा, शारदा, यमुना, केन, बेतवा और गोमती नदियों के जलस्तर में और बढ़ोतरी के संकेत हैं। लिहाजा, सरकार ने तराई और बाढ़ वाले क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने के लिए अलर्ट किया है।


राजधानी दिल्ली का मौसम


देश की राजधानी दिल्ली (Delhi weather) में बादलों और सूरज के बीच लुकाछिपी का खेल चल रहा है। हालांकि, मौसम का मिजाज ठंडा है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत है। IMD ने 20 जुलाई रविवार को मेघ गर्जन और आंधी के साथ बरसात का अलर्ट जारी किया है। 


आज भी मूसलाधार बारिश (Rain Alert) अलर्ट है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान के 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है। हवाओं के साथ बौछारें गिरने की वजह से प्रदूषण का स्तर कम हुआ है, जिससे लोग खुली हवा में सांस ले रहे हैं। दिल्ली में शनिवार को AQI 56 रहा जो संतोषजनक की श्रेणी में आता है।

राजस्थान का मौसम  


राजस्थान (Rajasthan weather) में भी मानसूनी बारिश का दौर जारी है। IMD ने आज और कल राज्य में कई जगह भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। अगले 24 घंटे के दौरान जोधपुर संभाग में भारी से अतिभारी बारिश व अजमेर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। भरतपुर, जयपुर, कोटा व बीकानेर संभाग में ताबड़तोड़ बारिश की गतिविधियों में आज से कमी आने की संभावना है।

उत्तराखंड के मौसम को लेकर जारी हुआ अपडेट


उत्तराखंड (Uttarakhand weather) के कुमाऊं क्षेत्र के कुछ हिस्सों में अगले कल को तेज बरसात होने का अंदाजा जताते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया। IMD का कहना है कि कुमाऊं क्षेत्र के नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में अगले कल यानि रविवार को तेज बारिश होने की संभावना है। 


IMD ने गढ़वाल क्षेत्र के देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों के साथ-साथ कुमाऊं के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों पर तेज से बहुत तेज बरसात होने का पूर्वानुमान किया है और इसके लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ भी जारी किया है। कमोबेश ऐसा ही मौसम हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में देखा जाएगा।

मुंबई में कल कुछ ऐसा रहेगा मौसम


महाराष्ट्र में फिलहाल मानसूनी बारिश (Monsoon Update) का कहर कम हुआ है, लेकिन सोमवार से इसमें तीव्रता आने की संभावना है। IMD ने अगले 48 घंटों के दौरान कई जिलों में तेज बरसात की संभावना जताई है। खासकर, मुंबई में रविवार शाम से सोमवार तक भारी बारिश का अंदाजा है। मुंबई में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अधिक अंतर नहीं, जिससे लोगों को गर्मी से पूरी तरह राहत है।

हैदराबाद का मौसम


तेलंगाना के मौसम (Weather Update) की बात करे तो यहां भी मानसूनी बारिश का दौर जारी है। हैदराबाद में बीतें कल से भारी बारिश जारी है, जिससे शहर के कई हिस्सों में सड़कों पर जलभराव हो गया। उधर, उत्तरी केरल के कई शहरों और ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बारिश होने से जलभराव की समस्या बढ़ गई है। 
मौसम विभाग (IMD Alert) ने राज्य के उत्तरी जिलों कासरगोड, कोझिकोड, कन्नूर और वायनाड में आज अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, रविवार को केरल के सभी जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश के साथ 40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का अंदाजा है।

बंगाल का मौसम


पश्चिम बंगाल के कई जिलों में तेज बरसात (Rain Alert) को लेकर विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 22 जुलाई तक कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। दक्षिण बंगाल में 23 जुलाई से वर्षा का क्रम तेज़ होगा और कुछ जिलों में कहीं-कहीं तेज बरसात हो सकती है। इस दौरान दार्जिलिंग, कूचबिहार, कलिम्पोंग, दक्षिण 24 परगना, पश्चिम मेदिनीपुर, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार अत्याधिक तेज बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

News Hub