up ka mausam : यूपी के इन 30 जिलों में बारिश वज्रपात की चेतावनी, 40 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
HR Breaking News - (IMD Rain Alert)। उत्तर भारत के राज्यों में गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है। और गर्मी ने अभी से अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मार्च का महीना अभी खत्म नहीं हुआ है और जून-मई वाली गर्मी का एहसास होने लगा है। यहां तक की कई कुछ राज्यों में तो लू जैसी स्थिति बनी हुई है। वहीं, कुछ जगहों पर अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले काफी दिनों से तापमान में वृद्धि हो रही है। हाल ही में मौसम विभाग (weather Update) की ताजा रिपोर्ट सामने आई है जिसमें गर्मी ने पिछले 125 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
इस महीने में अब तक तापमान लगभग 38 डिग्री सेल्सियस के पहुंच चुका है। इसी बीच मौसम विभाग (aaj ka mausam) ने आने वाले मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। आज 28 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है। IMD ने कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को सोनभद्र प्रयागराज (Prayagraj weather) में बादलों की गरज के साथ बूंदाबांदी देखने को मिली है। जिससे तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की गई है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
अगले दो दिनों तक होगी बारिश -
मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट (Latest weather Update) के मुताबिक दक्षिणी पूर्वी यूपी और पश्चिम क्षेत्र के कई इलाकों में आज गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। यह सिलसिला अगले 2 दिनों तक जारी रह सकता है। 24 मार्च से मौसम साफ रहने का अनुमान है जिससे एक बार फिर तापमान (UP temperature) बढ़ने के आसार हैं। इस दौरान तापमान 38 डिग्री से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी -
मौसम विभाग (weather update) ने झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, कानपुर नगर, कुशीनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, फतेहपुर, प्रयागराज (Prayagraj weather), कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, सहित आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की व मध्यम बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में चलेगी तूफानी हवा -
उन्नाव, कानपुर नगर, कुशीनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर (Gorakhpur Weather), देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, फतेहपुर, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, अंबेडकर नगर, अयोध्या (Ayodhya weather), सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, बाराबंकी, लखनऊ सहित आसपास के क्षेत्र में तूफानी हवाएं चलने की संभावना है।
