home page

senior citizen : सीनियर सिटीजन को रेल किराए में छूट पर सरकार ने दिया जवाब

rail ticket discount : रेलवे की ओर से यात्रियों को तमाम तरह की सुविधाएं (rail ticket facilities for senior citizen) दी जाती हैं। लाखों लोग हर रोज इन सुविधाओं का फायदा उठाते हुए एक स्थान से दूसरे स्थान तक रेल यात्रा करते हैं। यात्रियों को दी जाने वाली इन सुविधाओं में वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens railway rights ) के लिए भी कई सुविधाएं शामिल हैं। कई दिनों से सीनियर सिटीजंस को रेल किराए में दी जाने वाली छूट (rail ticket exemption) का मुद्दा लगातार उठ रहा था। अब इस पर सरकार ने अपना जवाब दे दिया है। 
 | 
senior citizen : सीनियर सिटीजन को रेल किराए में छूट पर सरकार ने दिया जवाब

HR Breaking News : (indian railway)। रेल का सफर सस्ता और सुगम माना जाता है। रेलवे की ओर से आम नागरिकों के बजाय वरिष्ठ नागरिकों के लिए अधिक सुविधाएं प्रदान की जाती रही हैं। इन्हीं सुविधाओं में शामिल रही है रेल किराए में छूट। अब सरकार ने सीनियर सिटीजंस (new railway rules for senior citizens) के लिए रेल किराये में छूट को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है।

इसमें सरकार ने जवाब भी दिया है कि वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen railway facilities) को अब किराये में कितनी छूट मिलेगी। इससे सीनियर सिटीजंस को राहत की उम्मीद जगी है। रेलवे की ओर से कई वर्ग के लोगों को दी जा रही सुविधाओं के कारण अब उन्हें भी लगा है कि अन्य लोगों की तुलना में रेलवे सीनियर सिटीजंस को रेल किराए में छूट सहित अधिक सुविधा प्रदान करेगा।


क्या फिर से मिलेगी छूट-


सीनियर सिटीजंस (senior citizen) को रेलवे की ओर से वैसे तो कई सुविधाएं दी जाती हैं, लेकिन किराए में छूट को लेकर जब लोकसभा में सवाल किया गया तो रेल मंत्रालय ने कहा कि पहले वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen train fare) को रेलवे की ओर से रेल टिकट में किराए पर छूट दी जाती थी।

इस छूट को कोरोना काल में बंद कर दिया गया था।  सवाल करके सरकार से पूछा गया था कि क्या इस छूट को फिर से सरकार कोई विचार कर रही है? इस बारे में सरकार की ओर से कोई स्पष्ट जवाब (govt decision on rail ticket) अभी तक नहीं मिल सका है। हालांकि रेलवे ने कहा है कि पहले ही यात्रियों को काफी छूट रेल किराये में मिल रही है।


लोकसभा में दिए जवाब में यह आया सामने -


लोकसभा में रेल मंत्रालय (railway news) ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि रेलवे की ओर से पहले से कई वर्ग के लोगों को किराये में छूट दी जा रही है। दिव्यांगजन की चार कैटेगरियों, मरीजों की 11 कैटेगरियों व विद्यार्थियों की आठ कैटेगरियों को किराये में छूट दी जा रही है। रेल मंत्रालय रेल यात्रियों पर सब्सिडी (train facilities in india) के रूप में खर्चा उठाता है। 56 हजार 993 करोड़ रुपये वित्त वर्ष 2022-23 में रेलवे की ओर से सब्सिडी के रूप में खर्च भी किए जा चुके हैं।


पहले ही मिल रही है इतनी छूट -


भारतीय रेलवे (indian railway update) की ओर से यह भी कहा गया है कि पहले ही रेल किराये में 46 प्रतिशत छूट दी जा रही है यानी 100 रुपये की टिकट पर 54 रुपये ही यात्रियों से लिए जा रहे हैं। रेल मंत्रालय (ministry of railway) ने रेलवे की ओर से इसे वह छूट बताया गया है जो अब भी जारी है। 


सीनियर सिटीजंस की सुविधाओं पर जवाब-


रेल मंत्रालय ने रेल किराये में छूट (train ticket discount for senior citizens ) को फिर से शुरू करने को लेकर इतना कुछ खास नहीं कहा है। बस इतना कहना है कि रेलवे की ओर से पहले ही किराये में हर यात्री को छूट दी जा रही है। सीनियर सिटीजंस को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर रेलवे ने कहा है कि वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं में बढ़ौतरी करने का हर संभव प्रयास रहता है। वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen ke liye rail kiraya) को लोअर बर्थ यानी नीचे की सीट प्राथमिकता से प्रदान किए जाने का प्रयास रहता है ताकि उन्हें सफर में दिक्कत न हो।


वरिष्ठ नागरिकों को यह है उम्मीद-


सरकार का जवाब इस बारे में स्पष्ट नहीं है कि भविष्य में यह छूट मिलेगी या नहीं। लेकिन वरिष्ठ नागरिकों को अभी भी उम्मीद है कि सरकार यह सुविधा फिर से शुरू कर सकती है। हो सकता है कि आने वाले समय में रेलवे की ओर से वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen train fare) को किराए में छूट की सुविधा दे दी जाए। अब कोरोना काल बीते हुए काफी लंबा समय हो चुका है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि किराये पर दी जाने वाली यह छूट (senior citizen train ticket discount)  फिर से शुरू की जाए।

News Hub