UP ka Mausam : यूपी में 2 दिन कहर बरपाएगा मौसम, 17 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट

HR Breaking News (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश में आने वाले दो दिन बाद फिर से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है। लखनऊ (Lucknow ka mausam) मौसम विभाग ने आने वाले 18 और 19 अप्रैल को आंधी और बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान प्रदेश भर के 17 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट (Rain Alert in UP) जारी किया है। हालांकि फिलहाल उत्तर प्रदेश (Up Weather) में मौसम साफ बना हुआ है। सोमवार को राजधानी लखनऊ का तापमान 0.8 डिग्री की वृद्धि के साथ 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार (UP weather Update) करवट ले रहा है। यहां गर्मी के मौसम में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से बारिश के बादल (UP Rain alert) छा रहे हैं। यहां दोपहर के वक्त धूप-छांव का सिलसिला बना हुआ है। हालांकि दोपहर के वक्त बेहद गर्मी मेहसूस की जा रही है। बदलते मौसम का असर लोगों को (Lucknow weather) स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। इसी बीच लखनऊ मौसम विभाग ने आने वाले 2 दिनों बाद बारिश की चेतावनी दी है।
बैंक डूबने पर कितना पैसा मिलेगा वापस, जानिये RBI का नियम
17 जिलों में बारिश का अलर्ट
यूपी में आगामी 18 और 19 अप्रैल को प्रदेश के 17 जिलों में बारिश और तेज हवाऐं चलने के आसार हैं। इस दौरान बिजनौर (Bijnor ka mausam) , सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ (Meerut Weather), ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ (Aligarh Weather Update) , कांशीराम नगर, एटा, फिरोजाबाद, आगरा (Agra Weather) , मथुरा (Mathura Weather), महामाया नगर में बारिश होने की संभावना जताई गई है। यहां गरज चमक और तेज हवा के साथ बारिश होने के आसार हैं।
Supreme Court ने बताया- जिसका इतने साल से कब्जा वहीं हाेगा प्रोपर्टी का मालिक
कहां कितना रहा तापमान
राजधानी लखनऊ (Lucknow weather forecast) का अधिकतम तापमान सोमवार को 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हरदोई में अधिकतम तापमान 37.5 न्यूनतम 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कानपुर (Kanpur Weather) में अधिकतम तापमान 40.8 न्यूनतम 24.4 डिग्री सेल्सियस, लखीमपुर खीरी (Lakhimpur kheri ka weather) में अधिकतम तापमान 38 न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
Sapna Choudhary : खरबूजे सी जवानी पर सपना चौधरी ने काटा गदर
देश में मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir Weather) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather) में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी हो सकती है |वहीं उत्तराखंड, सिक्किम (Sikkim Weather) और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है | हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तरी पंजाब के कुछ हिस्सों में अलग-अलग ओलावृष्टि हो सकती है |
इसके अलावा उत्तरी पंजाब (Punjab ka mausam) में हल्की से मध्यम बारिश संभव है | राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, विदर्भ, दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण केरल के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश और (Weather forecast) तेज हवाएं चल सकती हैं |वहीं असम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में (IMD weather update) अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है |