up ka mausam : यूपी वालों फिर लौटेगी ठंड, 15 जिलों में वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट हुआ जारी

HR Breaking News - उत्तर प्रदेश (Up weather) में एकबार फिर मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि आसमान में काले घने बादल छाएंगे और वज्रपात की गड़गड़ाहट की आवाज पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भी सुनाई देगी। IMD ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं, 20 फरवरी को यूपी के 15 जिलों में हल्की व मध्यम बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान तापमान में गिरावट आएगी।
आज 19 फरवरी को यूपी (UP weather) के किसी भी जिले बारिश दर्ज नहीं की गई है। ऐसे में यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहा। देर रात कहीं-कहीं हल्का कोहरा छाने का अनुमान है। वहीं, मौसम विभाग (Latest Mausam Update) ने 20 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 15 जिलों में वज्रपात के साथ भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है। इसको लेकर प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
48 घंटों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज -
मौसम वैज्ञानिक (IMD Weather) ने बताया की एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है जिसका प्रभाव हिमालयी क्षेत्र पर देखने को मिल सकता है। जिसके कारण शीतलहर चलेंगी और इस वजह उत्तर प्रदेश के तापमान (UP temperature) में अगले 48 घंटो में 2 डिग्री सेल्सियस तक कि गिरावट आ सकती है। वहीं, अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा।
यूपी के इस शहर सबसे कम तापमान -
यूपी (UP ka Mausam) में अचानक मौसम का मिजाज बदला है। आसमान में हल्के बादल छाने और धीमी-धीमी हवा चलने से मौसम खुशनुमाना बना गया है। जिससे कई इलाकों में तापमान में गिरावट आई है। हाल ही में यूपी के लखनऊ (Lucknow weather) स्थित अमौसी मौसम केंद्र (Amausi weather station) ने जानकारी देते हुए बताया है कि मंगलवार यानी 18 फरवरी को यूपी के बस्ती और बुलंदशहर में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है। यहां पर न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, सर्वाधिक तापमान प्रयागराज में अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस रहा।