UP Weather for 3 days : अगले 72 घंटे में होगी फुल बारिश, IMD ने दी जानकारी
UP Weather Forecast : यूपी में मौसम में खूब परिवर्तन देखने को मिल रहा है। यूपी में बारिश के बीच-बीच में हो रही धूप के चलते मौसम का अलग ही रूप दिख रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में यूपी में मूसलाधार बारिश देखने को मिलने वाली है। आईएमडी (IMD Weather Forecast) की ओर से अगले 72 घंटे में बारिश को लेकर अपडेट जारी कर दिया गया है। आइए जानते हैं यूपी के मौसम का हाल।

HR Breaking News (UP Weather Update) सावन का पवित्र महीना शुरु हो गया है और इसी बीच रूक-रूक कर हो रही बारिश और कहीं धूप का सिलसिला जारी है। आज 11 जुलाई को भी मौसम विभाग ने कई जगहों पर बारिश को लेकर अपडेट दिया है।
हालांकि इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश और कहीं-कहीं बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि अगले तीन दिनों में यूपी का मौसम (UP Weather Forecast) कैसा रहने वाला है।
किन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल
मौसम विभाग (IMD Weather Updates)का कहना है कि आज 11 जुलाई को कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, सहारनपुर का नाम शामिल है।
इसके साथ ही मुजफ्फरनगर, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश (UP Weather for 3 days )को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और सोनभद्र में बिजली कड़कनें व बिजली चमकने के पूर्वानुमान जताए गए हैं।
कितने दिनों तक चलेगा बारिश का सिलसिला
इसके अलावा यूपी (UP Ka Mausam) के चंदौली, वाराणसी, संतरवि दास नगर, कानपुर देहात, सहारनपुर और शामली में बादल गरजने व बिजली चमकने को लेकर पूर्वानुमान जताया गया है।
साथ ही बागपत, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया और बिजनौर में भी मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया हैं। इसके अलावा अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) का कहना है कि प्रदेश में 13 जुलाई तक भारी बारिश को लेकर पूर्वानुमान जताए गए हैं।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम
मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि अभी फिलहाल मानसून (Up Monsoon Updates) द्रोणी का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी की ओर खिसका है तथा पूर्वी छोर अपनी स्थिति से दक्षिण ओर खिसककर प्रदेश में नजीबाबाद, शाहजहांपुर और कानपुर से होकर गुजरने के चलते बीते दिनों कहीं -कहीं छिटपुट बारिश दर्ज की गई है।
इसके साथ ही बता दें कि पश्चिम बंगाल एवं संलग्न झारखंड पर अवस्थित निम्नदाब क्षेत्र के धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर पश्चिमी दिशा में लिडिंग होने के चलते आने वाले 2-3 दिनों तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश (UP Weather Forecast) और प्रदेश के दक्षिणी भाग में मानसून की सक्रियता बनी रह सकती है और इसके साथ ही कहीं-कहीं भारी बारिश को छोड़कर अन्य जगहों में छिटपुट बारिश होने के आसार जताए गए हैं।