home page

UP Weather : यूपी के इन 26 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी

 UP Weather : देशभर में चारों तरफ बरसात का माहौल बना हुआ है। बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम की तो आईएमडी ने उत्तर प्रदेश के 26 जिलों में गरज चमक के साथ तेज बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया है। चलिए खबर में जानते हैं उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर विभाग द्वारा जारी किए गए इस पूर्वानुमान के बारे में विस्तार से।
 | 
UP Weather : यूपी के इन 26 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी

HR Breaking News : (Weather Update) यूपी में मानसूनी बरसात का सिलसिला बीते कई दिनों से जारी है। लगातार हो रही बरसात की वजह से कई जगहों पर जल भराव की समस्या बन गई है। आईएमडी की तरफ से भी कल यानी 10 अगस्त के मौसम को लेकर भी बड़ा अपडेट जारी किया गया है तथा बताया गया है कि कल उत्तर प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में तेज बरसात हो सकती है। 


बरसात का यह दौर खासतौर पर पश्चिमी तथा मध्य यूपी (UP Weather) के जिलों को प्रभावित करेगा। मौसम विभाग की तरफ से उत्तर प्रदेश वासियों को सावधान रहने की सलाह भी दी गई है। 

कल इन जिलों में तेज बरसात को लेकर जारी हुआ अलर्ट


मौसम विभाग (IMD Latest Updates) की तरफ से कल के मौसम को लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है विभाग का कहना है कि कल इन जिलों में भारी बरसात हो सकती है। 


ऐसे में मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, महोबा और ललितपुर में येलो अलर्ट जारी किया है। जिसका मतलब है कि इन इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है।


मौसम विभाग (Weather Latest Updates) द्वारा जारी किए गए अपडेट में साफ-साफ कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के इन 26 जिलों में ताबड़तोड़ बरसात के साथ बादल गरजने एवं बिजली गिरने (IMD Rain Alert) की भी पूरी-पूरी संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग केंद्र की तरफ से यहां के लोगों को बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर निकलने को लेकर सावधान रहने की सलाह दी है।