home page

UP Weather : यूपी के इन जिलों में 72 घंटे में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

UP Ka Mausam :उत्तर प्रदेश में मानसून का पूरी तरह से आगमन हो गया है, लेकिन अभी भी कई जिलों में भारी बारिश नहीं हुई है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी के कुछ जिलों में 72 घंटे में मूसलाधार बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। अगर आप भी इन दिनों कही जाने का सोच रहे हैं तो आइए खबर में जानते हैं कि 72 घंटे में यूपी  (UP Weather Forecast)के किन जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।

 | 
vegetable price hike : बारिश ने बिगाड़ा रसोई का बजट, इन सब्जियों के दाम 15 दिन में हुए दौगुने

HR Breaking News (UP Weather Update) यूपी में बीते दो तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में 72 घंटे के दौरान कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

 

 

पूर्वानुमान (UP Weather Updates) के अनुसार, प्रदेश के कई हिस्सों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। आइए खबर में जानते हैं यूपी के किन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।


यूपी के मौसम का हाल


वैसे तो इस समय में यूपी (UP Ka Mausam) के कई जिलों में आसमान में बादलों की लुका-छिपी चल रही है। आईएमडी का कहना है कि आज 10 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कई जगहों पर बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं।

इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर वर्षा, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। आईएमडी का कहना है कि 15 जुलाई तक यहां बादलों की आवाजाही लगी रहेगी।

आज 10 जुलाई को आईएमडी (IMD Weather) ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बादल बरसने और बिजली कड़कनें को लेकर अलर्ट  जारी किया गया है।

अगले 5 दिनों कैसा रहेगा यूपी का तापमान


अगर बात करें पूर्वी उत्तर प्रदेश के मौसम  (UP Rain Alert)की तो आईएमडी(IMD Rain Alert)ने यहां कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने के आसार जताए हैं। कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश भी हो सकती है। आईएमडी का कहना है कि अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा।

न्यूनतम तापमान (UP Ka Temprature) को लेकर आईएमडी का कहना है कि अगले 5 दिनों के दौरान भी इसमे कोई खास परिवर्तन नहीं होने वाला है। आईएमडी के मुताबिक उत्तर पश्चिम, उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के इलाकों में औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर एक ऊपरी हवा का Cyclonic circulation बना हुआ है।


किन जिलों में किया अलर्ट


मौसम विभाग  (IMD Weather Update )का कहना है कि आज  बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, सहारनपुर में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मुजफ्फरगनगर, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी मूसलाधार बारिश हो सकती है।

इसके साथ ही मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और सोनभद्र में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।

News Hub