UP Weather : यूपी में इस दिन दस्तक देगा मानसून, मौसम विभाग ने बताया कब शुरू होगी बारिश

HR Breaking News - (weather update)। यूपी के मौसम का मिजाज बदलने वाला है। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में एक दो दिनों से आसमान में बादलों की आवाजाही जारी है और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश (IMD Rain Alert) दर्ज की गई है। मंगलवार रात लखनऊ में अच्छी बारिश हुई है, जिससे लोगों को भयंकर गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, अभी भी कई जगहों पर उमस भरी गर्मी बनी हुई है।
18 जून से होगी झमाझम बरसात-
मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि प्रदेश में दो दिनों में मानसून के दस्तक देने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है। IMD ने 18 जून को पश्चिमी यूपी (UP ka mausam) में कुछ जगहों झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है, जबकि पूर्वी यूपी में कई जगहों पर गरज चमक के साथ बरसात हो सकती है। मानसून के आने पर प्रदेश वालों को भीषण गर्मी और लू से राहत मिल जाएगी।
IMD ने दी जानकारी-
यूपी के विभिन्न जिलों में बदलते हुए मौसम (Aaj ka mausam) का असर दिखने लगा है। पूरे प्रदेश में कहीं-कहीं पर बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
IMD ने लेटेस्ट अपडेट जारी करते हुए बताया है कि पूर्वी यूपी (UP weather today) में कई जगहों पर मूसलाधार बरसात होने की संभावना जताई है। वाराणसी, बलिया, देवरिया समेत कई जिलों में जोरदार बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
कब आएगा मानसून -
मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण पश्चिम मानसून मंगलवार को तेज गति से आगे बढ़ा है। IMD ने कहा है कि आने वाले दो दिनों में मानसून के पूर्वी उत्तर प्रदेश (Monsoon in UP) के कुछ हिस्से की ओर तेजी से बढ़ने की अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं। ऐसे में प्रदेश में 19 जून तक मानसून एक्टिव हो सकता है और गरज-चमक के साथ तेज बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं।
कम होगा गर्मी का कहर-
राजधानी लखऊ में मंगलवार को भी बादलों की आवाजाही जारी रही है। इसके साथ ही कई जगहों पर बारिश भी हुई है। इस दौरान तेज धूप (today weather) से तो राहत मिली लेकिन उमस ने परेशान किया। बदली के बीच दिन का पारा 37.6 डिग्री सेल्सियस और सोमवार रात का 27.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी बादलों की आवाजाही जारी रहने वाली है। इसकी वजह से देर शाम तक बारिश (Rain alert) होने की संभावना जताई जा रही है। इसके बाद गुरुवार से शहर में मध्यम से तेज बारिश का सिलसिला शुरू होने के साथ ही पारा गिरेगा।
मानसून को लेकर जारी अलर्ट-
मौसम विभाग के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मानसून की आमद जारी करने से पहले कई मानदंडों को देखा जाने वाला है। इसमें पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवाओं (aaj ka masam) की सतह से 4.5 किमी ऊपर आवाजाही होनी चाहिए। बादलों के साथ मौसम विभाग के 75 स्टेशनों में 24 घंटे के दौरान 64.5 मिमी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
यहां पर होगी झमाझम बरसात-
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक प्रयागराज, (prayagraj ka mausam) सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़ (ajamgarh weather) और मऊ जिले में बादल गरजने व बिजली चमकने का ऑरेंज अलर्ट जारी है। इसी तरह बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, (Gonda weather) बलरामपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने एवं बिजली चमकने का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।
वहीं, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर और उन्नाव जिले में बादल गरजने एवं बिजली चमकने (Today weather update) का यलो अलर्ट जारी है। लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर में बारिश हो सकती है।
अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, (Itva weather news) औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने एवं बिजली चमकने की संभावना है। इसके अलावा सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बलिया, वाराणसी, (Varanasui weather Update) संतरविदास नगर, गाजीपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
मौसम विभाग ने दी जानकारी-
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान (UP weather update) में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने वाला है। उसके बाद धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसी तरह अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान (UP weather) में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने की संभावना है।
उसके बाद धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके अलावा आने वाले दो दिनों के दौरान दक्षिण पश्चिम मानसून के पूर्वी उत्तर प्रदेश (UP ka mausam) के कुछ हिस्से में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितिया अनुकूल हैं। प्रदेश में भारी बारिश के साथ 19-21 जून के दौरान कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा होने की उम्मीद लगाई जा रही है।