home page

UP Weather Update : उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में बारिश का हाई अलर्ट, 5 दिन तक बरसेंगे मेघ

UP Weather Update : यूपी में पिछले कुछ  दिनों से मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला लग रहा है। बीते कई दिनों से यूपी के कई जिलो में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं है। अब इसी बीच मौसम विभाग  की ओर से उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में झमाझम बारिश को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी का कहना है कि यूपी (UP Weather Updates) में अगले 5 दिन तक मेघ जमकर बरसने की संभावना है। आइए जानते हैं मौसम से जुड़े अपडेट के बारे में।

 | 
8th pay commission : कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट, इसलिए देरी से लागू होगा 8वां वेतन आयोग

HR Breaking News (UP Weather Update) बीते दो तीन दिनों से यूपी के कुछ हिस्सों में लगातार गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ रही है। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर तेज हवाएं चलने के साथ-साथ झमाझम बारिश भी दर्ज की गई है।

 

 

इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी (UP Weather Forecast) के तकरीबन 40 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली कड़कने के साथ ही बारिश को लेकर आई अलर्ट जारी किया गया है। 

इन जिलों में जमकर बरसेंगे मेघा
 

मौसम विभाग  (IMD Weather Update) का कहना है कि यूपी के कुल 40 जिलों में बिजली कड़कने के साथ ही मेघगर्जन होने की संभावना जताई गई है। इन जिलो में बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के क्षेत्रों का नाम शामिल है।

लखनऊ में कैसा रहा मौसम
 

बीते दिन राजधानी लखनऊ (Lucknow ka Mausam)में बादलों की आवाजाही लगी रही। वहीं, कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश भी दर्ज की गई। हालांकि बीच-बीच में धूप खिली रही, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा।

इस दौरान अधिकतम तापमान (UP Temprature) 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो समान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा है।


मौसम विभाग (IMD Weather Updates)का कहना है कि आज 4 जुलाई को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही लगी रहने की संभावना है। हालांकि कई जगहों परर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।


 

अगले 5 दिनों के मौसम का हाल
 

बीते 24 घंटे में यूपी  (UP Rain Alert)में संभावित बारिश 5.7 के सापेक्ष 2.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य से तकरीबन 54 प्रतिशत कम है। इसके साथ ही बता दें कि बीते तीन दिनों यानी 1,2,3  जुलाई को उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 112.5 के सापेक्ष 132 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई, जो देखा जाए तो सामान्य से 17 प्रतिशत ज्यादा है।


एक्सपर्ट का कहना है कि दक्षिणी पश्चिमी मानसून  अभी सक्रिय है, जिसके चलते यूपी के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश व व भारी बारिश (IMD Weather Forecast) को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग का कहना ह कि आगामी 5 दिनों तक यूपी में मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है। हालांकि इस दौरान अधिकतम न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।

News Hub