UP Weather : पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव, यूपी में बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट

HR Breaking News - (UP Weather Update)। बादलों की आवाजाही से तापमान में थोड़ी कमी आने की उम्मीद है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिल सकती है। बता दें कि वीरवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस गर्मी के प्रकोप का प्रमाण है।
बता दें कि पिछले तीन दिनों से यूपी में (UP Weather Update News) गर्मी का प्रकोप जारी है, जिससे लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। यह गर्मी लोगों के लिए बेहद परेशानी का सबब बन गई है, जिससे उनकी दिनचर्या में बाधा आ रही है।
पश्चिमी विक्षोभ हो सकता है एक्टिव -
IMD के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी हो रहा है। इस विक्षोभ का प्रभाव आज शुक्रवार को दोपहर या शाम के बाद दिखाई देगा। बता दें कि इस विक्षोभ के चलते अगले दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे, जिससे धूप का असर कम रहेगा। यह विक्षोभ वायुमंडल में काफी ऊँचाई पर होने के कारण काफी कमजोर है।
अगर इस विक्षोभ को पुरवा की नमी मिल जाए तो बारिश के आसार बढ सकते हैं। हालांकि फिलहाल मध्य यूपी के ऊपर से गुजरते हुए इस विक्षोभ में यह संभव नहीं लग रहा है। यूपी-बिहार (UP-Bihar Mausam) की सीमा पर इसका पुरवा से मिलन होगा जिससे पूर्वांचल के जिलों में बूंदाबांदी या बौछार पड़ सकती है।
लगातार बढ रही गर्मी की उमस -
पिछले 24 घंटों में तापमान में काफी वृद्धि दर्ज की गई है। इसी के चलते मौसम विभाग (weaather update) ने अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक है। बता दें कि न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन भर तेज गर्म हवा के झोंके चलते रहे, लेकिन शाम होते ही हवा की गति में अचानक कमी आई जिससे उमस बढ़ गई।
मौसम केंद्र के अनुसार (IMD Weather Update) रात नौ बजे तक हवा की गति एक किलोमीटर प्रतिघंटा से भी कम थी। हवा की गति कम होने के कारण गर्मी का अहसास और भी तीव्र हो गया और लोगों को गर्मी से बेहाल देखा गया।
तीन दिन बाद बढ़ेगी तपिश -
यूपी में अभी पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के गुजरने से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन यह राहत ज्यादा समय के लिए नहीं है। अगले तीन दिनों में गर्मी का प्रकोप फिर से बढ़ेगा और तापमान 44 डिग्री सेल्सियस या उससे भी ऊपर जा सकता है। इस दौरान हवा की दिशा दक्षिण-पश्चिम की ओर होने से रेगिस्तानी इलाकों से आने वाली गर्म हवाएं तापमान में और वृद्धि करेंगी।