UP Weather : अब कब आएगी यूपी में बारिश, मौसम विभाग ने दी विस्तृत जानकारी
HR Breaking News : (IMD Updates) देश के कई राज्यों में मानसूनी बरसात की रफ्तार अब धीमी में पड़ गई है। बीते कई दिनों से उत्तर प्रदेश में भी मानसूनी बरसात की रफ्तार में ठहराव देखा गया था लेकिन मौसम विभाग की तरफ से अब फिर तीन दिनों बाद दोबारा अच्छी (Monsoon IN UP) बरसात होने की उम्मीद जताई जा रही है।
हालांकि पश्चिमी तराई इलाकों (Rain Alert) में कहीं कहीं अभी भी बारिश का दौर जारी है। 21 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों के आठ जिलों सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनाैर, मुरादाबाद आदि में तेज बरसात की संभावना जताई गई है।
IMD द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में 21 अगस्त से एक नया वेदर सिस्टम (new weather system) सक्रिय हो रहा है। इसके असर से मानसून में दोबारा सक्रियता आएगी और पूरे प्रदेश में अच्छी बरसात देखने को मिलेगी।
इस बीच बरसात के ज्यादातर इलाकों में तेज (UP Weather ) धूप से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं और गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है। कानपुर, वाराणसी, अयोध्या आदि में दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया।
IMD के वैज्ञानिक का कहना है कि यूपी में 21 अगस्त से मानसूनी बारिश में बढ़त देखने को मिलेगी। बंगाल की खाड़ी में एक नए वेदर सिस्टम के सक्रिय होने के पूरे प्रदेश में तीन से चार दिनों तक अच्छी बारिश के आसार हैं।
तीखी धूप ने लोगों के हाल को किया बेहाल
बारिश का दौर (Chances Of Rain) धीमा होने से राजधानी में पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को दिन में बादलों का आवागमन रहा तो कहीं तीखी धूप ने लोगों का हाल बेहाल किए रखा। पूरा दिन पसीना पोंछते बीता। विभाग का कहना है कि अभी 21 अगस्त तक राहत की उम्मीद भी कम है।
IMD द्वारा जारी किए अपडेट (IMD Latest Updates) के अनुसार राजधानी में 21 अगस्त से मानसून दोबारा सक्रिय हो सकता है। आंचलिक IMD के वैज्ञानिक के मुताबिक 21 अगस्त के आसपास नए वेदर सिस्टम के एक्टिव होने से लखनऊ में दोबारा तेज बरसात की परिस्थितियां बनेंगी। तब तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा।
मौसम के स्थानीय बदलाव से बीच में रिमझिम बरसात देखने को मिल सकती है, लेकिन ये बारिश उमस को और बढ़ाएगी।
