home page

SIP में 10000 के निवेश पर 12 साल में कितना मिलेगा रिटर्न, जान लें पूरा कैलकुलेशन

SIP Investment :आज के समय में हर कोई शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग करता है। ऐसे में एसआईपी में निवेश करना काफी फायदे का सौदा हो सकता है। अगर आप 12 साल के लिए एसआईपी (Investment in SIP) में 10000 रुपये की राशि को निवेश करते हैं तो इसकी वजह से आपको काफी लाभ होने वाला है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।

 | 
SIP में 10000 के निवेश पर 12 साल में कितना मिलेगा रिटर्न, जान लें पूरा कैलकुलेशन

HR Breaking News (SIP Intrest Rate)। लगातार बढ़ रही महंगाई की वजह से हर कोई अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए निवेश करने का प्लान करता है। जब भी बात निवेश से बंपर मुनाफा कमाने की होती है तो लोगों के मन में एसआईपी में ही निवेश का ख्याल आता है।

 

 

एसआईपी में निवेश (SIP Investment Plan) करने की वजह से लोगों को काफी लाभ होता है। वहीं इससे होने वाला मुनाफा भी काफी ज्यादा शानदार है।

हम आपको एक ऐसी एसआईपी में निवेश स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें 12 साल के लिए 10 हजार रुपये निवेश करने पर आपको कितना लाभ होगा।


 

आम आदमी बढ़-चढ़कर कर रहे हैं निवेश


देश का आम आदमी बढ़-चढ़कर म्यूचुअल फंड्स (mutual fund Investment) में निवेश कर रहा है। म्यूचुअल फंड में शेयर बाजार का काफी रिस्क है, इसके बावजूद लोग दिल खोलकर इसमें पैसा लगा रहे हैं।

AMFI के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में म्यूचुअल फंड (Investment in mutual funds) खातों के साथ-साथ इसमें आने वाला निवेश भी लगातार बढ़ता चला जा रहा है।

म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए एसआईपी को एक प्रभावशाली तरीका माना जा रहा है। एसआईपी में आपको हर महीने एक राशि निवेश करनी होती है। 

शेयर बाजार में होता है रिस्क


म्यूचुअल फंड में शेयर बाजार का काफी रिस्क है, हालांकि इसमें शेयर बाजार से ही मोटी कमाई की जा सकती है। इसके अलावा, एसआईपी में आपको कंपाउंडिंग (Compounding in SIP) का भी भरपूर लाभ मिलता है। लिहाजा, एसआईपी को जितने लंबे समय के लिए चलाया जाएगा, आपको उतना ही मोटा पैसा मिलने वाला है।

कैपिटल गेन्स टैक्स का करना होगा भुगतान


एसआईपी में निवेश करने के दौरान इस बात का भी ध्यान देना चाहिए कि इससे मिलने वाले रिटर्न पर आपको कैपिटल गेन्स टैक्स (Capital Gains Tax) का भी भुगतान करना होता है।

ऐसे में आपको अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए थोड़ा ज्यादा समय तक निवेश करना पड़ेगा। एसआईपी से तैयार होने वाला फंड इस बात पर निर्भर करता है कि आपके फंड्स आपको कितना रिटर्न दे रहे हैं।


हर साल मिलेगा इतना रिटर्न


अगर आपको हर साल 12 प्रतिशत का औसत रिटर्न मिल रहा है तो 10,000 रुपये की एसआईपी से 12 साल में 30.80 लाख रुपये का फंड तैयार किया जा सकता है। 12 साल तक हर महीने 10,000 रुपये जमा करने से आपका कुल निवेश (Best Investment Plan) 14.40 लाख रुपये तक का हो जाएगा। वहीं आपको इस पर 12 प्रतिशत के हिसाब से करीब 16.40 लाख रुपये का रिटर्न मिल रहा है।


हर महीने मिलता है इतना औसत रिटर्न


इसी तरह, अगर आपको हर साल 15 प्रतिशत का औसत रिटर्न मिलता है तो 10,000 रुपये की एसआईपी से 12 साल में 37.56 लाख रुपये का फंड (Sip investment Fund) तैयार हो सकता है। इसमें आपके निवेश के 14.40 लाख रुपये के अलावा 16.40 लाख रुपये का अनुमानित रिटर्न को शामिल किया गया है। 


जानकारी के लिए बता दें कि म्यूचुअल फंड एसआईपी में कभी भी एक समान रिटर्न नहीं मिलता है। इसमें लगातार उतार-चढ़ाव होता रहता है। अगर बाजार में तेजी जारी रहती है तो इस स्थिति में आपके पोर्टफोलियो की वैल्यू (Portfolio value) भी बढ़ने वाली है। इसी तरह, अगर बाजार में गिरावट दर्ज की जा रही है तो आपके पोर्टफोलियो की वैल्यू में भी गिरावट आएगी।