उत्तर प्रदेश में किसानों की मौज, योगी सरकार ने दी 6400 करोड़ की सौगात
HR Breaking News (uttar pradesh Farmers) योगी सरकार (Yogi Government ) प्रदेश के किसानों की खेती की व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए एक और बड़ा कदम बढ़ा दिया है। सरकार ने प्रदेश के किसानों की सिंचाई व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए 6400 करोड़ की सौगात दी है। आइए खबर में जानते हैं कि सरकार की इस सौगात से किन क्षेत्रों के किसानों को लाभ मिलेगा।
नई ऊचाईयों पर पहुंचेगी सिंचाई व्यवस्था
दरअसल, बीते कुछ समय में प्रदेश के किसान लंबे समय से पानी की कमी, सूखा और असंतुलित सिंचाई की समस्या से परेशान थे, लेकिन अब इन समस्याओं से राहत देने के लिए सरकार की ओर से सिंचाई व्यवस्था (irrigation system) को नई ऊंचाई पर ले जाने की दिशा में पहल की गई है और इससे प्रदेश के तीन प्रमुख क्षेत्रों, बुंदेलखंड, पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी के किसानों को राहत मिलेगी।
सिंचाई प्रोजेक्ट के लिए इतनी बजट की मंजूरी
नाबार्ड (NABARD irrigation funding UP) की ओर से यूपी के तीन सिंचाई प्रोजेक्ट के लिए 6,431.34 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस धनराशि से किसानों की कृषि, पेयजल और भूगर्भ जल संकट की समस्या दूर होगी और साथ ही इससे तीन बड़ी और अधूरी पड़ी नहर प्रोजेक्ट के निर्माण का काम पूरा होगा, जिससे लाखों किसानों को फायदा होगा। बता दें कि यह धनराशि दीर्घकालिक सिंचाई कोष योजना के तहत जारी हुई है।
सिंचाई और पेयजल की समस्या होगी दूर
इस प्रोजेक्ट (UP Farmers irrigation project) के पूरा होते ही सिंचाई और पेयजल की समस्या दूर होगी और साथ ही बाढ़ नियंत्रण में भी मदद मिलेगी। इससे किसानों की आय में इजाफा होगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी। बुंदेलखंड में जिन क्षेत्रों में सुखा पड़ा है, उनके लिए प्रोजेक्ट (irrigation project) का बाकी बचा काम पूरा करने के लिए 1,353.86 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। यह प्रोजेक्ट महोबा, हमीरपुर और बांदा जिलों के किसानों (UP Farmers News) के लिए बेहतर साबित होगा। इस योजना से प्रदेश के कई हिस्सों में पेयजल की समस्या दूर होने के साथ ही सिंचाई के लिए बारिश पर निर्भरता कम हो जाएगी।
इस प्रोजेक्ट के लिए हुई ज्यादा धनराशि स्वीकृत
उत्तर प्रदेश में मध्य गंगा नहर प्रोजेक्ट (Madhya Ganga Canal Project) के दूसरे चरण के लिए सबसे ज्यादा धनराशि स्वीकृत की गई है, इसके लिए NABARD की ओर से 3,178.04 करोड़ मंजू्री दी गई हैं। प्रोजेक्ट (Madhya Ganga Canal Project Updates) के निर्माण से गंगा बेसिन के क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण और सिंचाई क्षमता में अभूतपूर्व सुधान किया जाएगा और पश्चिमी यूपी के संभल, मुरादाबाद और अमरोहा जिले को इससे ज्यादा लाभ होगा।
प्रोजेक्ट के पूरा होते ही इन किसानों को होगा लाभ
सरकार की ओर से पूर्वी यूपी के लिए सरयू नहर परियोजना (Saryu Canal Project) के लिए 1,899.35 करोड़ रुपये को स्वीकृत किए गए हैं। यह प्रोजेक्ट बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, संत कबीर नगर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर और गोरखपुर समेत कुल 9 जिलों में फैली हुई है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होते ही 6,227 गांवों के 30 लाख से अधिक किसानों को इसका लाभ होगा। इससे तकरीबन 15 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई की बढ़िया सुविधा मिल सकेगी।
