home page

Delhi ka mausam : दिल्ली में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश

Delhi Weather 9 July : दिल्ली वालों को अब जल्द ही गर्मी से राहत मिलने वाली है। कई इलाकों में मूसलाधार बारिश से मौसम (Delhi Weather Today) खुशगवार होने वाला है। दिल्ली के बाहरी इलाकों में तो पिछले सप्ताह ही बारिश से कई जगह पानी भर चुका है। अब मौसम विभाग ने दिल्ली (Delhi rain alert) के इन इलाकों में झमाझम बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

 | 
Delhi ka mausam : दिल्ली में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश 

HR Breaking News - (Delhi Rain Alert) देश की राजधानी अब पूरी तरह से बारिश में भीगती नजर आएगी। मौसम विभाग की ओर से मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। इससे दिल्ली (Delhi weather forecast) के कई इलाकों में लोगों को गर्मी व उमस से छुटकारा मिल सकेगा।

दिल्ली में मानसून (Delhi monsoon update) की एंट्री हो चुकी है, इसका असर जुलाई के पहले सप्ताह में ही दिख गया था। अब फिर दिल्ली के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश होने वाली है। अगले 24 से 48 घंटों में तगड़ी बारिश (Delhi Me Barish) से दिल्ली के कई इलाके पानी से लबालब होंगे।

 

 

रुक रुककर होगी बारिश-


जुलाई माह दिल्ली ही नहीं, पूरे उत्तर भारत के लिए मानसूनी (monsoon update) रूप से मेहरबान रहेगा। इस माह में रुक रुककर बारिश होने का सिलसिला जारी रहेगा। साथ लगते प्रदेशों में भी बारिश से तापमान गिरेगा। हिमाचल, हरियाणा, पंजाब व यूपी (UP weather news) में तो यह जारी ही है, अब दिल्ली में भी अगले 24 घंटों में बारिश होगी। यह दो दिनों तक जारी रहेगी। मौसम विभाग (weather department) ने इसे लेकर संबंधित इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है। 

इन जगहों पर जलभराव की संभावना-


उत्तरी व दक्षिणी दिल्ली (delhi weather forecast) के कई इलाकों में बारिश से जलभराव हो सकता है। राजधानी के निचले इलाकों में पिछले दिनों हुई बारिश से भी पानी भर गया था। इससे कई मार्ग अवरुद्ध हो गए थे। अब फिर बारिश (delhi rain alert) से वही स्थिति बन सकती है। दो दिनों की लगातार बारिश से जनजीवन भी प्रभावित हो सकता है।

प्लान बनाकर निकलें अपने रूट पर-


दिल्ली के लोगों व वाहन चालकों को मौसम विभाग (delhi weather department) व प्रशासन की ओर से अपील की जा रही है कि वे अपने कार्यों के लिए वाहन लेकर निकलें तो कार्य के हिसाब से रूट व प्लान तैयार करते हुए निकलें। कहीं ऐसा न हो कि बारिश व मौसम (delhi ka kal mausam) खराब रहने से वे बीच राह  में फंस जाएं।

खासकर मुंडका, साउथ दिल्ली व नॉर्थ दिल्ली के इलाकों में पानी भरने की संभावना है। इसके अलावा नांगलोई, नजफगढ़, द्वारकापुरी, जनकपुरी, कनॉट प्लेस, धौला कुओं क्षेत्रों में भी भारी बारिश (delhi rain alert 9 july) होने की संभावना है।

इतने डिग्री तक गिरेगा पारा-


मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक लगातार बारिश (delhi rain alert today) होने से दिल्ली के तापमान में भी गिरावट आएगी। इससे अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है तो न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है। मानसून से दिल्ली (delhi weather tomorrow) में लगातार कई दिनों तक बारिश होने की संभावनाएं हैं।

News Hub