Weather Update : दिल्ली NCR से केरल तक भारी बारिश का अलर्ट, तूफान की दी चेतावनी
Weather Update : देश के कई हिस्सों में जहां मानसून के चलते तेज बारिश देखने को मिल रही है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्से में अभी भी लोग भीषण गर्मी के चलते परेशान हैं। इस बीच लेटेस्ट वेदर अपडेट में इन क्षेत्रों में अचानक से मौसम में परिवर्तन हुआ है। यहां के लोगों को भीषण गर्मी से रहात मिलने वाली है। वहीं, इससे तापमान में भी कुछ गिरावट देखने को मिलेगी।

HR Breaking News (Weather Update) राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। वहीं, आज मौसम में हुए परिवर्तन के चलते न सिफि दिल्लीवासियों बल्कि इसके आसपास के क्षेत्र के लोगों (Weather Update) को गर्मी से राहत मिलने वाली है। वहीं, आज यानी 28 जून को राजधानी दिल्ली में तापमान में भी बदलाव देखने को मिलने वाला है।
दोपहर बाद ली मौसम ने करवट
आज यानी शनिवार दोपहर बाद से ही राजधानी दिल्ली में मौसम बदला हुआ है। दोपहर 1:30 बजे बाद से ही दिल्ली में मौसम ने करवट (Weather Update) ले ली थी और दिल्ली के कई क्षेत्रों में बारिश देखने को मिली है।
आज यानी शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस रहा है। यह तापमान मौसम के औसत से 0.8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा है।
बारिश होने का लगाया था पूर्वानुमान
वहीं, भारत मौसम विभाग की ओर से आज के लिए गरज व चमक के साथ बारिश (Weather Update) होने का पूर्वानुमान लगाया गया था। वहीं, आईएमडी का अनुमान था कि आज यानी शनिवार को दिल्ली में अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है।
पूर्वानुमान हुआ सही साबित
भारत मौसम विभाग का आज को लेकर दिल्ली के मौसम का जो पूर्वानुमान था वह बिल्कुल सही साबित हुआ है। आज दोपहर के बाद से ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व उसके आसपास के क्षेत्र में मौसम (Weather Update) बदला और यहां बारिश दर्ज की गई है।
वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से पूरे सप्ताह के लिए देश के कई हिस्सों में बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। ऐसे में यहां पर विभाग की ओर से तेज बारिश होने के आसार के चलते चेतावनी जारी की गई है।
निम्न दाब क्षेत्र हुआ सक्रिय
आईएमडी के मुताबिक सौराष्ट्र व कच्छ के ऊपर चक्रवाती सर्कुलेशन का इफैक्ट (Weather Update) जारी है। वहीं, इसके प्रभाव के चलते आसपास के इलाके में आज यानी शनिवार सुबह से ही निम्न दबाव क्षेत्र बना हुआ है। इसके अलावा, दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश, गंगीय पश्चिम बंगाल के ऊपर एक और चक्रवाती परिसंचरण बन रहा है।
कुछ ही समय में यह धीरे-धीरे पश्चिम बंगाल, ओडिशा व झारखंड की ओर बढ़ेने लगेगा। इसके चलते आने वाले सप्ताह यानी दिनों में कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में काफी भयंकर बारिश होने के आसार विभाग की ओर से जताया गया है। इस दौरान मुख्य रूप से उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में 30 जून को 20 सेंटीमीटर से भी ज्यादा बारिश होने का अलर्ट विभाग ने दिया है।
सात दिनों तक इन क्षेत्रों में होगी बारिश
भारत मौसम विभाग की ओर से आने वाले सात दिनों तक कई राज्यों में बारिश (Weather Update) होने का पूर्वानुमान जताया गया है। आईएमडी के मुताबिक 28 जून से 4 जुलाई यानी 7 दिनों तक हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ व राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश हो सकती है।
वहीं, इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवा चलने की भी संभावना है। वहीं, इस दौरा विभाग की ओर से बिजली गिरने का भी अंदेशा जताया गया है।
यहां भी होगी झमाझम
इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा व बिहार में आईएमडी की ओर से भयंकर बारिश होने के आसार जताए गए हैं। साथ ही इस दौरान यहां पर तूफानी हवाएं चलने की भी संभावना है।
वहीं, 2 जुलाई से 3 जुलाई तक पूर्वोत्तर भारत में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नागालैंड में बहुत तेज बारिश (Weather Update) होने का पूर्वानुमान है। आईएमडी की ओर से इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वहीं लोगों को स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों को मानने की भी सलाह दी गई है।
केरल के पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
भारत मौसम विभाग की ओर से 28 जून से 4 जुलाई तक दक्षिण भारत में केरल, तमिलनाडु व कर्नाटक में भारी बारिश का अंदेशा (Weather Update) जताया है। इस दौरान आज यानी 28 जून को बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं, तमिलनाडु, केरल और तटीय कर्नाटक में भी इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने की भी संभावना है। वहीं, केरल राज्य के कई क्षेत्रों में इस दौरान काफी तेज बारिश भी दर्ज की गई है।
भारतीय मौसम विभाग ने केरल के पांच जिलों में आज यानी शनिवार को ऑरेंज अलर्ट (Weather Update) जारी किया है। वहीं, राज्य के पथानामथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की, मलप्पुरम और वायनाड में शनिवार के लिए अलर्ट है।
बीते दिनों में हुई बारिश के चलते राज्य में नदियों में जलस्तर बढ़ गया है। इसके चलते कई निचले क्षेत्रों में वर्तमान में बाढ़ आई हुई है और सैंकड़ों की संख्या में लोगों को विस्थापित किया गया है।