Weather Updates : दिल्ली- NCR समेत इन राज्यों में जमकर बरसेंगे मेघा, IMD ने किया अलर्ट जारी

HR Breaking News - (Weather Updates )देश के कई राज्यों में जहां बहुत तेज बारिश (Heavy rain alert )हो रही है, तो वहीं, कई जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिल रही है। बीते कुछ दिनों से देश की राजधानी दिल्ली-NCR (Delhi-NCR Weather Updates) में भी रुक-रुककर बारिश देखने को मिल रही है। अब इसी बीच IMD की ओर से जुलाई महीने में मौसम कैसा रहने वाला है, इसे लेकर अपडेट जारी किया गया है।
दिल्ली में हुई मानसून की एंट्री-
बीते दो-तीन दिनों में हुई हल्की बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर में मौसम (Delhi NCR Weather) सुहावन हो गया है। इस दौरान एनसीआर में न्यूनतम तापमान में 3.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि जून माह में न्यूनतम तापमान (Delhi Weather Temprature) सबसे कम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अब दिल्ली में मानसून की एंट्री के बाद बारिश का दौर जारी है। सोमवार को भी बारिश के साथ आंधी और तेज हवाएं चलीं।
दिल्ली में मौसम का तापमान-
इस दौरान दिल्ली (Delhi NCR Weather) में अधिकतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस तक गिरा है और टैम्प्रेचर 30.6 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत भी मिली। दिल्ली में बीते रविवार को भी 14 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग का अलर्ट-
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Ka Mausam) में एक से छह जुलाई तक आंधी तूफान और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, इस दौरान कोई येलो अलर्ट जारी नहीं किया है। राजधानी में बीते रविवार को मानसून की एंट्री के बाद से ही दिल्ली वालों को प्रदूषण से भी राहत मिली है। बीते सोमवार को साल का सबसे कम वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 65 दर्ज किया गया। यह हवा की संतोषजनक श्रेणी है।
इन राज्यों में होगी जमकर बारिश-
इसके साथ ही मौसम विभाग (IMD Weather Forecast) की ओर से आज असम, नागालैंड, मणिपुर, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी हरियाणा, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ और गुजरात के कुछ क्षेत्र के लिए गरज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में भी धुआंधार बारिश दर्ज की गई।