Wheat Price Down : औंधे मुहं गिरे गेहूं के दाम, 1 क्विंवटल बिक रहा सिर्फ 1500 में
Wheat rate : जून महीने की शुरुआत से तेजी से ट्रेड करते दिख रहे गेहूं के दाम अचानक औंधे मुंह आ गिरे हैं। अब एक क्विंटल गेहूं के रेट (Wheat Rate Today) एमएसपी से भी नीचे आ गए हैं। यह कई मंडियों में तो केवल 1500 रुपये प्रति क्विंटल के रेट पर बिक रही है।आइये जानते हैं क्या है गेहूं के दाम गिरने का बड़ा कारण।

HR Breaking News (wheat price)। गेहूं के भाव में कई दिनों से उतार चढ़ाव चल रहा था। इसी बीच जून के आखिरी सप्ताह में अचानक गेहूं के दाम मुंह के बल आ गिरे हैं। अब 1 क्विंटल गेहूं के दाम (wheat rate 27 june) 1500 रुपये हो गए हैं। रातों रात आई गेहूं के भाव में इस गिरावट से किसानों को मायूसी हाथ लगी है।
अभी तक किसानों को एमएसपी (wheat MSP) से ऊपर गेहूं बेचने का मौका मिल रहा था, जिससे उनको अच्छा खासा मुनाफा भी हो रहा था। गेहूं के भाव (wheat price latest) में अचानक आई इस गिरावट के पीछे बड़ा कारण बताया जा रहा है। आइये जानते हैं कहां कहां पर गिरे हैं गेहूं के दाम।
यह है रेट गिरने का कारण
गेहूं के दामों (wheat rate) में जून माह के शुरू से ही उतार चढ़ाव देखा जा रहा था। इसी उठापटक के बीच गेहूं के दाम अब अचानक गिर गए हैं। देशभर की कई मंडियों में गेहूं के भाव (wheat rate hike) 1500 रुपये प्रति क्विंटल तक हो गए हैं। यह भाव खराब गुणवत्ता वाले गेहूं का बताया जा रहा है।
कई राज्यों में बारिश के कारण गेहूं में नमी आई है, इस कारण गेहूं का भाव (gehu ka bhav) गिर गया है। हालांकि अच्छी गुणवत्ता वाला गेहूं 2425 रुपये प्रति क्विंटल के पास चल रहा है।
कई मंडियों में भाव में उतार चढ़ाव जारी
अचानक गेहूं के भाव में आई इस गिरावट ने हर किसी को चौंका दिया है। विभिन्न राज्यों की मंडियों में गेहूं के भाव (Wheat Mandi Rate) में अब भी उतार चढ़ाव जारी है।
एक ओर जहां महाराष्ट्र में गेहूं के भाव 5500 रुपये प्रति क्विंटल तक चले गए हैं, वहीं उत्तर प्रदेश (UP wheat price) में कुछ मंडियों में ये एमएसपी से भी नीचे है।
निजी व्यापारी कर रहे गेहूं की खरीद
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश (UP wheat price) सहित कई राज्यों की मंडियों (mandi rate today) में अब गेहूं की सरकारी खरीद बंद होने के बाद निजी व्यापारी किसानों से गेहूं खरीदने लगे हैं।
निजी व्यापारियों से किसानों को गेहूं का अच्छा रेट मिल रहा है। अधिकतर किसान अपने गेहूं (gehu ka bhav) को निजी व्यापारियों के हाथों 2500 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 3200 रुपये प्रति क्विंटल तक बेच रहे हैं।
जानिये इन राज्यों में कितना हुआ रेट
उत्तर प्रदेश सहित मध्य प्रदेश में 27 जून को (UP wheat rate today) गेहूं के भाव में बदलाव आया है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की कई मंडियों (mandi bhav today) में गेहूं के दाम (gehu ki kimat) 2300 रुपये से लेकर 2600 रुपये प्रति क्विंटल के बीच बने हुए हैं।
गुजरात में गेहूं के भाव (Gujrat wheat price) 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक जा पहुंचे हैं। गोवा में 5500 रुपये प्रति क्विंटल से ऊपर गेहूं बेचा जा रहा है।
यह कहना है एक्सपर्ट्स का
गेहूं की एमएसपी (wheat MSP) पर सरकारी खरीद अब न के बराबर ही हो रही है। गेहूं का एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। पिछले साल यह 2275 रुपये प्रति क्विंटल था।
बाजार व मंडी भाव (mandi news) के जानकारों व विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश का मौसम बीतने के बाद ही गेहूं के भाव (wheat rate update) में तेजी आने की संभावना है। तब तक भाव में गिरावट नजर आ सकती है।